रामपुर की बच्ची पलेगी फ़्रांस में
रामपुर की बच्ची पलेगी फ़्रांस में
Share:

रामपुर. एक ओर आए दिन नवजात बच्चे लावारिस हालत मे कभी कूड़े के ढेर मे पड़े मिलते हैं तो कभी गटर में. कुछ खुशकिस्मत जो बच जाते हैं उन्हें अनाथ आश्रम का आसरा मिलता है. पर वहाँ भी वह जीवन भर माता-पिता के प्यार से वंचित ही बड़े होते हैं. पर कई बार ईश्वर की दया दृष्टी किसी बच्चे पर पड़ती है और उस नन्ही कली को संभालने देवदूत के रूप मे नए माता-पिता आते हैं.

ऐसी ही किस्मत चमकी रामपुर के अनाथ आश्रम में पल रही एक बच्ची की, जिसकी परवरिश अब फ़्रांस मे होगी. जिला रामपुर के बाल अनाथ आश्रम से एक बच्ची को फ्रांस के एक दंपति ने गोद लिया है. मां बाप के प्यार को तरसती इस बच्ची को अब फ्रांस में रहने वाले दंपति के रूप मे अपने माता-पिता मिल गए हैं.

पति याहनू और पत्नी आइश ने इस बच्ची को गोद लिया है. बच्ची को पाकर दोनों काफी खुश हैं. याहनू एड बनाते हैं और आइश वैज्ञानिक हैं. नए माता-पिता को पाकर बच्ची भी बेहद खुश है. अपने सपनों को उड़ान देने अब वह फ़्रांस जा रही है. दंपति के पास एक बच्ची और भी है. दोनों बच्चे आपस में मिल-जुलकर काफी खुश हैं. दंपति के इस कदम से औरों को भी प्रेरणा मिलेगी.

भारत मे हाई अलर्ट जारी

येरुशलम को इजरायल की राजधानी बनाने पर भारत का बयान

कानपुर में बढ़ रहा मौत के धुएँ का दानव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -