नौकरी दिलाने का झांसा देकर बदमाशों ने दो भाइयों से ठगे चार लाख रूपये
नौकरी दिलाने का झांसा देकर बदमाशों ने दो भाइयों से ठगे चार लाख रूपये
Share:

भिंड। शहर के मेहगांव थाना क्षेत्र में दो भाइयों से चार लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पिता-पुत्र व एक नगर पालिका के बाबू ने मिलकर नौकरी का झांसा देकर ठग लिया । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ओर जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस के मुताबिक बिरगवां के रहने वाले 22 वर्षीय आकाश जाटव व उसके छोटे भाई से 28 जनवरी 2020 को कनाथर के रहने वाले गौरव जयंत व उसके पिता सुरेश जयंत ने दो-दो लाख रुपए लिए। दोनों पिता-पुत्र ने फरियादी से रुपए ऐंठते हुए मुरैना कलेक्टर एवं बल्लव भवन मंत्रालय भोपाल से संयुक्त सचिव का लेटर थमाया।

इसके बाद आरोपियों ने दोनों भाइयों की जौरा नगर पालिका में नियुक्ति कराए जाने को लेकर क्लर्क बदन सिंह शाक्य से मुलाकात कराई। करीब आठ से दस दिन तक दोनों भाइयों से एक हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए गए। जब आरोपियों की हकीकत पता चली। इसके बाद दोनों भाइयों ने पुलिस को सूचना दी। मेहगांव थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी सुरेश जयंत को दबोच लिया। बचे दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नदी में गिरी बारात से लौट रही कार, 4 की हुई दर्दनाक मौत

आसमान छू रहे टमाटर के भाव, जानिए क्यों?

बकरीद के बकरों को लेकर मचा बवाल, जय श्री राम के नारायण से गुंजी सोसायटी

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -