मध्य प्रदेश: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गिरफ्तार, राज्य की सियासत में मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गिरफ्तार, राज्य की सियासत में मचा हड़कंप
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति से बड़ा मामला सामने आया है, यहाँ राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह किसानों की मांग को लेकर जन आक्रोश रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान उन्होंने राज्य कि जनता कि मांगें उठाते हुए अनुविभागीय अधिकारी महेंद्रसिंह कवचे को ज्ञापन सौंप अपनी गिरफ्तारी दी।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य के तीन बार सीएम रहे शिवराज सिंह मध्य प्रदेश ने अतिवृष्टि की वजह से हुई सोयाबीन आदि फसलों के सर्वे एवं मुआवजा देने के लिए सुभाष मार्ग से कृषि उपज मंडी प्रांगण तक जन आक्रोश रैली निकाली थी। मंडी प्रांगण में किसानों को संबोधित करते शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे किया जाए और मुआवजा दिया जाए, नहीं तो कांग्रेस के मंत्री-विधायक एवं कमलनाथ सरकार को घेरेंगे।

शिवराज ने अपनी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गरीबों को 200 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से बिजली दी जाती थी, जो अब करंट मार रही है और उपभोक्ताओं को हजारों के बिल दिए जा रहे हैं और बिजली भी इतनी नहीं दी जा रही है।  इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने बड़ौद से ही जन आक्रोश रैली की शुरुआत कर अनुविभागीय अधिकारी महेंद्रसिंह कवचे को ज्ञापन सौंपा और अपनी गिरफ्तारी दी। शिवराज के साथ सांसद महेंद्रसिंह एवं MLA मनोहर ऊंटवाल एवं कई बड़े नेताओं ने गिरफ्तारियां दी।

INX मीडिया केस: चिदंबरम के जवाबों से संतुष्ट नहीं है CBI, लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए कर सकती है मांग

बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण की झाविमो की सदस्यता, बाबूलाल मरांडी ने माला पहनकर किया स्वागत

छगन भुजबल के शिवसेना में शामिल होने की खबर को सुप्रिया सुले ने किया ख़ारिज, कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -