टीवी स्टार काइली जेनर दूसरी बार बनी सबसे युवा अरबपति
टीवी स्टार काइली जेनर दूसरी बार बनी सबसे युवा अरबपति
Share:

मंगलवार को फोर्ब्स ने बिलिनियर्स लिस्ट जारी की है. खास बात तो यह है कि लगातार दूसरी बार अपने दम पर अरबपति बनने वाले युवाओं में सबसे पहले रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर का नाम शामिल है. मशहूर स्टार काइली टीवी के साथ-साथ कॉस्मेटिक लाइन काइली स्किन की मालिक भी हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

बता दें की 22 साल की काइली पहली बार मार्च 2019 में पहली बार बिलिनियर्स लिस्ट में शामिल हुईं थीं. पिछले नवंबर में स्टार ने काइली कॉस्मेटिक्स के 51 प्रतिशत ब्यूटी कंपनी कोटी को 60 करोड़ डॉलर में बेच दिए थे. कोटी न्यूयॉर्क की कॉस्मेटिक्स फर्म है, उसके पास कवरगर्ल जैसे कई इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड हैं. टीवी स्टार ने 2014 में काइली कॉस्मेटिक्स की शुरुआत की थी. 2018 से पहले तक जेनर अपनी वेबसाइट के जरिए ही मेकअप प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचती थीं. फॉक्स न्यूज के अनुसार काइली की कॉस्मेटिक लाइन को बड़े रिटेल स्टोर्स में गिना जाता है.

जानकारी के लिए बता दें की फोर्ब्स के कवर पर काइली पहली बार अगस्त 2018 में नजर आईं थीं. उस समय संपत्ति करीब 90 करोड़ डॉलर थी. एक इंटरव्यू के दौरान काइली ने बताया कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा, मुझे काइली कॉस्मेटिक्स में भरोसा था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही थी. उन्होंने कहा कि, यह शानदार है और ऐसा करने वाली सबसे युवा होना भी आशीर्वाद है दुनियाभर के 2095 अरबपतियों की लिस्ट में 30 साल या उससे कम उम्र के केवल 10 युवा हैं. काइली के बाद दूसरे नंबर पर इंवेस्टमेंट फर्म चलाने वाली एलेंक्जेंड्रा एंडरसन हैं. उनकी कुल संपत्ति 110 करोड़ डॉलर है. वहीं, तीसरे नंबर पर कैथरीना एंडरसन हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया स्नैपचेट के सीईओ ईवन स्पीगल 190 करोड़ डॉलर के साथ आठवें स्थान पर हैं.

इस वजह से ट्विटर पर ट्रैंड हो रहा है Avengers Endgame के यह वीडियो

क्रिस इवांस इस वजह से नहीं करना चाहते थे कैप्टन अमेरिका का किरदार

जेके रोलिंग ने कोरोना वायरस जैसे लक्षण को रोकने के लिए शेयर किया ये वीडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -