ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर, सबसे कम कीमत पर मिल रहा यह टीवी
ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर, सबसे कम कीमत पर मिल रहा यह टीवी
Share:

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर इन दिनों सेल चल रहे हैं. ये सेल 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच आयोजित किए जा रहे हैं. इन सेल में यूजर्स को स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, होम अप्लायंसेज, फैशन समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. Flipkart Republic Days सेल में Thomson ने अपने LED TV और Android TV पर भारी डिस्काउंट दिया है. यूजर्स Rs 4,999 की शुरुआती कीमत में LED TV खरीद सकते हैं. वहीं, एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी पर नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. Kotak और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का अलग से डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए हम आप[को बता दें कि Thomson LED TV पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो मॉडल नंबर 24TM2490 को Rs 4,999 की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस LED TV में 24 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं, 32TM3290 को Rs 6,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. इन दोनों टीवी में HDMI, USB पोर्ट्स जैसे एक्टर्नल कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. 43 Android टीवी को Rs 20,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी HDMI, USB जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें आप OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Netflix, Amazon Prime जैसे ऐप्स को भी एक्सेस कर सकेंगे. इस सीरीज के 50 इंच वाले मॉडल को Rs 25,999 की कीमत में, जबकि 55 इंच वाले मॉडल को Rs 31,999 में और 65 इंच वाले मॉडल को Rs 51,999 की कीमत में खरीद पाएंगे हैं.

वहीं, अन्य स्मार्ट LED TV की बात करें तो 50TM5090 2019 मॉडल को Rs 19,499 की कीमत में खरीद सकते हैं. 55TH1000 मॉडल को Rs 28,999 की कीमत में, जबकि 65TH1000 मॉडल को Rs 50,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. इस सीरीज के बेस मॉडल्स 40TH1000 और 50TH1000 को क्रमश: Rs 17,999 और Rs 25,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. मॉडल नंबर 43TH0099 को Rs 16,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं, PRO मॉडल्स की बात करें तो 32M3277 PRO मॉडल को Rs 9,499 की कीमत में खरीद सकते हैं. जबकि, Rs 15,499 में मॉडल नंबर 40M4099 PRO को खरीद सकते हैं. 

IIT में सीट बढ़ने पर बीटेक समेत अन्य यूजी कोर्सेज में भी अवसर

ATM से पैसे निकालते वक्त रखे इन बातो का ख़ास ध्यान

एनिमेटेड स्टिकर्स उपयोग कर पाएंगे व्हाट्सप उपभोक्ता, बीटा वर्जन से मिला सकेंत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -