अब भोपाल से सीधे मुंबई तक का कर पाएंगे सफर
अब भोपाल से सीधे मुंबई तक का कर पाएंगे सफर
Share:

भोपाल: लॉकडाउन के चलते सारी फ्लाइट बंद थी. लेकिन अब एयर इंडिया भोपाल से मुंबई के बीच डायरेक्ट उड़ान शुरू करने जा रहा है. शुरुआत 29 मई से होगी. यह उड़ान सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी.  

दरअसल, इस रूट पर 180 सीटों वाली एयरबस चलाई जाएगी उड़ान संख्या एआई 631/632 शुक्रवार को शाम 7.25 बजे भोपाल आएगी. रात्रि 9.25 बजे उड़ान वापस मुंबई रवाना होगी. इसमें शुरूआती किराया 2500 रूपए तक होगा. मुंबई में फंसे अनेक यात्री इस उड़ान से भोपाल आने वाल है. भोपाल से भी अनेक यात्री मुंबई रवाना होंगे बता दें की इंडिगो ने हैदराबाद तक डायरेक्ट उड़ान में 2 जून से बुकिंग शुरू की जाएगी. यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को चलेगी. यह उड़ान हैदराबाद से भोपाल शाम 5.10 बजे आएगी. भोपाल से हैदराबाद के लिए शाम 5.40 बजे टेकऑफ होगी.

वहीं, मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण और मौतों की रफ्तार तेज होती प्रतीत हो रही है. दिन पर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है.  गुरुवार को 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई. इनमें इंदौर में चार व सागर में दो मौतें शामिल हैं. वहीं 171 नए मरीज मिले, इन्हें मिलाकर कुल मरीज 7464 हो गए. इनमें से आधे से ज्यादा (4050) स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, इसलिए सक्रिय मरीजों की संख्या 3090 रह गई है. भोपाल में 25 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं एक कोरोना संक्रमित महिला की हमीदिया में मृत बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई.

भोपाल के राजभवन में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, 1519 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

इस पड़ोसी मुल्क को कोरोना संकट में भारत से भेजे गए कृषि उत्पाद

भोपाल में 22 नए कोरोना मरीज मिले, 30 जून तक इतने हजार होने की आशंका

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -