'इंदु...' का 'चढ़ता सूरज धीरे-धीरे' लहराया, Watch VIDEO
Share:

जी हाँ पता चला है कि बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक मधुर भंडारकर की देश के इमरजेंसी काल पर बनी फिल्म 'इंदु सरकार' का पहला गाना 'चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा' रिलीज़ हो गया है. देखा जाए तो मधुर की फिल्म का यह सॉन्ग जो  के एक कव्वाली है जिसे की मशहूर कव्वाल अज़ीज़ मियां ने गाई है जिसे इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया है. 'इंदु सरकार' के लिए इस कव्वाली को अज़ीज़ मियां के ही बेटे मुज्तबा अज़ीज़ ने फिर से गाया है.

वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की आगामी बहुचर्चित फिल्म हम बात कर रहे है 'इंदु सरकार' के बारे में जो के जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज होने को है. तथा इस फिल्म में हमे अभिनेता नील नितिन मुकेश का भी एक अलग ही रूप देखने को मिलने वाला है. बता दे कि, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

ट्रेलर में 1975 में लगे आपातकाल को बखूबी दिखाया गया है. हाल ही में इस फिल्म के हीरो नील नितिन मुकेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस पोस्टर को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'पेश है 'इंदु सरकार' के किरदारों का लुक, व ट्रेलर. तथा साथ ही नील ने यह भी कहा है कि उन्हें अपनी इस फिल्म से  काफी उम्मीद है. अब आप फिल्म की इस धांसू कव्वाली को सुनिए. फिल्म में हमे नील नितिन मुकेश का किरदार काफी हद तक संजय गांधी से मिलता दिख रहा है.

 

चीनी दर्शक भी अब कहेगा, 'बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा'

तस्वीरों में देखिये HOT पूनम का BOLD अंदाज़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -