निर्देशक बिजाॅय नाम्बियार एक रीमेक फिल्म पर काम करने जा रहे है यह फिल्म मणिरत्नम की ‘अग्नि नटचतिरम‘ की रीमेक होगी। बिजाॅय 1988 में तमिल भाषा में आयी फिल्म का हिन्दी दर्शकों के लिए पुनर्लेखन करने के काम में व्यस्त हैं। उनकी हालिया फिल्म वजीर सफल रही थी।
बिजाॅय से बात करते समय जब यह पूछा गया की वह इस फिल्म में ए.श्रेणी के कलाकारों को लेंगे या नवोदित कलाकारों को तो इस बात पर बिजाए ने कहा कि इसकी घोषणा कुछ समय बाद करेंगे। बिजॉय ने कहा कि जिन पटकथाओं पर मैं काम कर रहा हूं उसमें से एक उस फिल्म ‘अग्नि नटचतिरम‘ का समकालीन स्वरूप है। बिजॉय के पटकथा का काम समाप्त कर लेने के बाद फिल्म के लिए कलाकारों का चयन किया जाएगा।
उनकी फिल्म ‘वजीर‘ में मेगास्टार अतिमाभ बच्चन और फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में थे।