हिमाचल: गुरुवार तड़के हुए धमाके के बाद पावर हाउस में लगी आग, मची अफरा तफरी
हिमाचल: गुरुवार तड़के हुए धमाके के बाद पावर हाउस में लगी आग, मची अफरा तफरी
Share:

शिमला: देश के राज्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर के सैंज में एनएचपीसी चरण दो के सिउंड स्थित पावर हाउस के अंदर खतरनाक धमाका हुआ है. गुरुवार तड़के हुए धमाके के पश्चात् पावर हाउस में आग लग गई, और अफरा तफरी मच गई. इसके चलते पावर हाउस में धुंआ होने से एनएचपीसी के दो इंजीनियरों की दम घुटने से तबीयत खराब हो गई . उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

बता दे की हुए इस हादसे में कई आधुनिक मशीनों के जलने से करोड़ों की हानि होने की संभावना है. बिजली उत्पादन भी पूरी तरह से ठप हो गया है. फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. पावर हाउस की दूसरी मंजिल में आग प्रातः लगभग पांच बजे के आसपास भड़की. इस तल पर प्रोजेक्ट की बिजली उत्पादन करने वाली अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें रखी गईं थीं. फिलहाल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ने पावर हाउस सील कर दिया है. नवनिर्मित इस पावर हाउस में एक ही टरबाइन चालू हुई थी.

वही इस बीच राज्य के शिमला जिले में बुधवार को दो सेब कारोबारियों समेत कोरोना के 10 नए मामले आए हैं. सभी पॉजिटिव आए मरीजों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया जा रहा है. इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने की है. शिमला स्थित सचिवालय में एक लिपिक समेत दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय की बी ब्रांच का एक लिपिक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जानकारी के अनुसार संक्रमित पाया गया कर्मचारी 27 जुलाई तक शाखा में आता रहा है.

देश के प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे को मिली जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

सिलेबस से टीपू सुल्तान का चैप्टर हटाने के निर्णय पर कर्नाटक सरकार ने लगाईं रोक

भूमि पूजन से पहले अयोध्या में कोरोना का ब्लास्ट, रामलला के पुजारी व 14 पुलिसकर्मी निकले संक्रमित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -