गूगल CEO सुन्दर पिचाई के खिलाफ वाराणसी में दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला
गूगल CEO सुन्दर पिचाई के खिलाफ वाराणसी में दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला
Share:

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के भेलूपुर थाने में दर्ज एक FIR सुर्ख़ियों में बनी हुई है. इस प्राथमिकी में कुल 18 लोगों के खिलाफ IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इन 18 लोगों में एक नाम ऐसा है, जिसकी सबसे अधिक चर्चा है. यह नाम है गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई का. उनके खिलाफ IT एक्ट और साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

दरअसल, यह प्राथमिकी अदालत के आदेश के बाद 6 फरवरी को दर्ज की गई है. वाराणसी के गौरीगंज इलाके में रहने वाले गिरिजा शंकर ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है. गिरिजा शंकर का आरोप है कि व्हाट्सएप के एक ग्रुप में एक वीडियो द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया गया. गिरिजा शंकर ने उक्त नम्बर पर कॉल कर के वीडियो पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद यूट्यूब पर एक वीडियो डाला गया. इसमें कथित तौर पर गिरिजा शंकर का मोबाइल नम्बर डाल दिया गया. तब से लगातार उन्हें उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिल रहीं हैं.

गिरिजा शंकर का मोबाइल नम्बर यूट्यूब पर डालने वाले शख्स का नाम विशाल सिंह है, जिसने यूट्यूब पर एक वीडियो बनाया और गिरिजा शंकर का नम्बर उसमें डालते हुए एक गाना बनाया कि इस शख्स द्वारा उसे जान का खतरा है. तभी से गिरिजा शंकर को अब 8500 कॉल आ चुके हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी और भद्दी गालियां दी जा रही है. गिरिजा शंकर ने मामले को लेकर अदालत में 156 के तहत गुहार लगाई, तब कोर्ट ने भेलूपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर जांच के आदेश दिए. जिसके बाद पीड़ित गिरिजा शंकर ने भेलुपर थाने में 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

मार्च में चार दिनों के लिए प्रभावित हो सकती है बैंकिंग सेवाएं, जानिए क्यों?

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर लगी आग, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

सेंसेक्स-निफ्टी में रही बढ़त, इन स्टॉक्स को पहुंचा लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -