4 दिसंबर होगा सेक्सी फिल्मों के नाम

बॉलीवुड मे फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर हमेशा मारा मारी चलती रहती है। बड़े बजट वाली फिल्मे तो बाजी मार जाती है पर कम बजट वाली फिल्मे पीछे रह जाती है। हर फिल्म शुक्रवार को रिलीज होती है और साल मे केवल 52 शुक्रवार ही होते है। एक साल मे तो 52 के तीन गुना फिल्मे बनती है। फिल्मे एक दूसरे से हर शुक्रवार टकराती है। 4 दिसंबर को भी 2 सेक्सी हिरोइनों की सेक्सी फिल्मे रिलीज हो रही है। 4 दिसंबर को जरीन खान की ‘हेट स्टोरी 3’ और सनी लीओन की ‘मस्तिजादे’ फिल्म आपस मे टकराने वाली है। ‘हेट स्टोरी 3’ फिल्म मे बहुत ही बोल्ड सीन बताये गए है। 

सलमान खान के साथ फिल्म करके बॉलीवुड मे अपनी जगह बनाने वाली हीरोइन जरीन खान ने बिंदास अंदाज मे दिखने के लिये इस फिल्म को साइन किया है। जरीन ने अभी अपना वजन भी बहुत कम किया है। आपको जरीन ‘हेट स्टोरी 3’ मे बोल्ड और सेक्सी अवतार मे दिखाई देने वाली है। ‘मस्तिजादे’ फिल्म मे सनी लीओन के होने से ही लोग बहुत खुश है। सनी बहुत सेक्सी और हॉट हीरोइन है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज होने से रोक कर रखा था। इस फिल्म मे कुछ अश्लील सीन बताये गए है जो सेंसर बोर्ड वालों को अच्छे नहीं लगे थे। इस फिल्म को रिलीज करने के लिये बहुत लड़ाई भी हुई फिर सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दे दी। इस फिल्म मे हॉट सनी अपनी अदाओ से सबका दिल जीतने वाली है। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -