बिना सरकारी मदद से घुड़सवार फवाद लाएंगे ओलंपिक मेडल, दुनिया के 65 बड़े घुड़सवार देंगे चुनौती
बिना सरकारी मदद से घुड़सवार फवाद लाएंगे ओलंपिक मेडल, दुनिया के 65 बड़े घुड़सवार देंगे चुनौती
Share:

सरकार और खेल संघ की मदद के बिना देश में ओलंपिक खेलने का सपना देखना बेईमानी सा लगता है, लेकिन फवाद मिर्जा ने इसे झुठला दिया है. ओलंपिक में 20 वर्ष बाद कोई भारतीय घुड़सवार देश के लिए दावेदारी करने जा रहे है. इसमें न तो इक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईएफआई) का योगदान है और न ही खेल मंत्रालय की टॉरगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का वह हिस्सा हैं. बावजूद इसके उन्हें कोई शिकायत नहीं है. 

जर्मनी में मौजूद यह घुड़सवार तो बस टोक्यो ओलंपिक में कुछ कर गुजरने के लिए मेहनत कर रहा है. क्वालिफाई करके ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले फवाद देश के पहले असैनिक घुड़सवार हैं. वह इसका पूरा श्रेय अपने स्पांसर जीतू विरमानी को देते हैं. जब उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया तो विरमानी ने उनकी हर तरह से मदद की. वह विरमानी के दम पर ही जर्मनी में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

बीते साल अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले फवाद कहते हैं कि ओलंपिक में दुनिया के 65 बड़े घुड़सवार चुनौती पेश करेंगे. इनके बीच अपनी पैठ बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन वह सिर्फ अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोच रहे हैं. वह चाहते हैं कि टोक्यो में ऐसा प्रदर्शन करें कि सेना से इतर असैनिकों के बीच खेल की पहचान बन सके. हासनैन के अनुसार फवाद को टॉप्स में शामिल कराने के लिए अब आवेदन किया जाएगा. ओलंपिक के लिए किसी भी तरह की मदद उसके लिए फायदेमंद रहेगी.  

Ind Vs SL: पुणे टी 20 में क्या रहेगा बारिश का रोल, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग ?

Ind Vs SL: पुणे टी 20 में क्या रहेगा बारिश का रोल, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग ?

इंग्लैंड को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे जेम्स एंडरसन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -