राष्ट्रपति के काफिले की कार गिरी गढ्ढे में, 6 सुरक्षा कर्मी घायल
राष्ट्रपति के काफिले की कार गिरी गढ्ढे में, 6 सुरक्षा कर्मी घायल
Share:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेपाली कवि भानुभक्त आचार्य की 202वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे थे। यहां से बागडोगरा जाते हुए उनके सुरक्षा काफिले की कार एक मोड़ पर गहरे गढ्ढे में जा गिरी। दरअसल गहरे कोहरे के कारण चालक को आगे दिखाई न देने के कारण ऐसा हुआ।

इस काफिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थी। इस हादसे में ड्यूटी पर आए 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। ममता और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा की उनकी बेटी और कांग्रेस की नेता श्रर्मिष्ठा और भाई अभिजित भी साथ में थे। हादसा तब हुआ जब कार दार्जिलिंग के सोनादा से गुजर रही थी।

बचाव कार्य की निगरानी खुद ममता बनर्जी ने की औऱ सभी सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी पुलिस कर्मियों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। इस घटना की सूचना राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक ट्वीट करके दी गई। बताया गया कि प्रेसीडेंट पूरी तरह से सुरक्षित है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -