आधी रात पुलिस के सामने पेश हुए एल्विश यादव, 3 घंटे में पूछे गए ये सवाल
आधी रात पुलिस के सामने पेश हुए एल्विश यादव, 3 घंटे में पूछे गए ये सवाल
Share:

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से रेव पार्टी आयोजित कराने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों के चलते नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है। एल्विश यादव मंगलवार देर रात सेक्टर-20 थाने में नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने 3 घंटे के अंदर लगभग 50 सवाल पूछे हैं। लेकिन अभी सवाल-जवाब का नया दौर बाकी है। पुलिस अब एल्विश और मामले से जुड़े अन्य पांचों अपराधियों को आमने-सामने बैठाकर पुलिस पूछताछ करेगी। अपराधियों की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस ने अदालत में अर्जी लगाई थी। सुनवाई पूरी हो चुकी है। सवालों की सूची तैयार है। सहमति मिलते ही एल्विश और अन्य पांच अपराधियों को आमने-सामने बैठाया जाएगा। एल्विश से पुलिस ने रेव पार्टी,जहर की सप्लाई और राहुल से संबंधों पर अधिक सवाल पूछे। हालांकि एल्विश ने जवाब में क्या बताया इसके बारे में अभी नोएडा पुलिस ने कुछ भी बोलने से मना किया है। DCP एवं ACP स्तर के अफसरों ने भी एल्विश से पूछताछ की है।

वही नोएडा पुलिस के हर सवाल पर एल्विश जवाब देने में हिचक रहा था। हालांकि, उसने अपने ऊपर सभी लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। 7 अधिवक्ता भी रात दो बजे एल्विश के साथ पहुंचे थे। सुबह लगभग 5 बजे वह अपने वकीलों के साथ वापस हरियाणा चला गया। पुलिस अब दोबारा से उसे पूछताछ के लिए बुलाएगी। शाम तक दोबारा पूछताछ होगी।

किस तरह के पूछे गए सवाल:-
● आपका राहुल से कैसे संपर्क हुआ, उससे पहली बार कहां मिले।
● क्या राहुल को कॉल सिर्फ सांप और वेनम के लिए करते थे।
● नोएडा में रेव पार्टी हुई थी या नहीं, इसमें आपकी क्या भूमिका थी।
● रेव पार्टी में सम्मिलित होने वाली विदेशी लड़कियां कहां से आती थीं।
● दिल्ली, राजस्थान के फार्म हाउसों में हुई रेव पार्टी में क्या आप शामिल थे।
● रेव पार्टी में कौन-कौन लोग आए।
● वीडियो में सांप के साथ दिख रहे अन्य लोग कौन हैं।
● क्या ये सभी नशे के लिए जहरीले वेनम का इस्तेमाल करते हैं।

एल्विश यादव प्रकरण में जेल भेजे गए पांचों अपराधियों की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर मंगलवार को सूरजपुर के फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट बुधवार को रिमांड को लेकर फैसला सुनाएगी। अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने अपराधियों की 14 दिन की रिमांड मांगी है। सवालों की सूची तैयार कर ली गई है। रिमांड के चलते अपराधियों को उन स्थानों पर भी लेकर जाया जाएगा, जिसका जिक्र फिर एवं ऑडियो में है।

'मैं अजय देवगन और काजोल जैसी नहीं बन सकी...', झलक दिखला जा के सेट पर छलका तनीषा मुखर्जी का दर्द

सामने आया झलक दिखला जा का शानदार प्रोमो, इस एक्टर ने पत्नी संग ली जबरदस्त एंट्री

KBC के मंच पर अमिताभ ने किया बहू ऐश्वर्या का जिक्र, खुद को बताया इस एक्टर का फैन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -