ईद पर अपने अपनों को इस तरह करवाए खास महसूस
ईद पर अपने अपनों को इस तरह करवाए खास महसूस
Share:

22 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जा रही है। ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है. इसे मीठी ईद भी बोला जाता है। ईद का त्योहार भाईचारे एवं शांति संदेश देता है. इस अवसर पर घरों में विशेष प्रकार की सेंवईयां बनाई जाती है तथा एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जाती है. ईद के विशेष अवसर पर आप भी अपने परिजन, नजदीकियों, दोस्तों एवं रिश्तेदारों को ईद मुबारक के संदेश भेज सकते हैं.

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक.

आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है.

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद मुबारक.
 
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद मुबारक.
 
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक

किमामी सेवई के बिना अधूरा है ईद का त्योहार, जानें क्या है इस डिजर्ट रेसिपी को बनाने का तरीका

वजन घटाने से लेकर भूख बढ़ाने तक..., इन समस्याओं के लिए लाभदायक है सौंफ का इस्तेमाल

ईद से पहले इन कलाकारों ने शेयर की अपनी पुरानी यादें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -