भारत में Hypermotard 950 बाइक इस दिन होगी लॉन्च
भारत में Hypermotard 950 बाइक इस दिन होगी लॉन्च
Share:

भारत में 2019 Ducati Hypermotard 950 लॉन्च होने के लिए तैयार है. Ducati India अपनी 2019 Ducati Hypermotard 950 को भारतीय बाजार में 12 जून 2019 को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसे सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में हुए 2018 EICMA में पेश किया था. भारत में यह बाइक दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगी. इनमें Hypermotard 950 SP और स्टैंडर्ड Hypermotard 950 शामिल हैं. 2019 Ducati Hypermotard 950 ने आधिकारिक रूप से Hypermotard 939 की जगह ली है. हर मायने में यह पुराने वर्जन से नई है. इसमें नया इंजन, इलेक्ट्रॉनिक पैकेज नया चेसिस और सस्पेंशन के साथ अपडेट किया गया है.

Yamaha Niken है आकर्षक बाइक, जल्द भारत में होगी लॉन्च

कंपनी ने पावर के लिए 2019 Hypermotard 950 में नया 937सीसी Testastretta L-twin इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसका मोटर नए ज्यादा कंप्रेशन रेशियो वाले पिस्टन के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें नया एगजॉस्ट, नया 53 मिलीमीटर थ्रॉटल बॉडीज और नया इंजन मैपिंग मिलेगा.

भारत में Vespa Urban Club 125 हुई पेश, जानिए कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्टैंडर्ड Ducati Hypermotard 950 भारत में Thailand के जरिए लाई जाएगी. ऐसे में इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 से 13 लाख रुपये के बीच होगी.   वही स्पोर्ट-ओरिएंटेड Hypermotard 950 SP का Bologna से निर्यात होगा. ऐसे में इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये कंपनी ने ग्राहको के लिए तय है.

सिर्फ 3900 रुपये में घर ले जाओ, ये शानदार स्कूटर

KTM की इस बाइक की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

क्या है थर्ड पार्टी बीमा का फायदा, जानिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -