आपका ऐसे हंसना भी आपको परेशानी में डाल सकता है
आपका ऐसे हंसना भी आपको परेशानी में डाल सकता है
Share:

वैसे तो हंसना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। हंसने मात्र से आप अपने शरीर से जुड़ी कई सारी बिमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन शास्त्रों के मुताबिक आपका हंसना ही आपको पाप का भागीदार बना सकता है। जी हां ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां पर हंसना कभी नही चाहिए। लेकिन फिर भी अगर आप वहां पर हंसते है तो आप पाप की  कैटेगिरी मे आ जाते हैं। यहां पर आज हम आपको हंसने से संबधित कुछ ऐसे ही विषय के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमे यह बताता है कि किस प्रकार से आपकी हंसी आपको पापी बना रही है तो चलिए जानते है कि कौन सी वह बाते हैं?

श्मशान में- कोई अपने को खो चुका है, और आप उस अवस्था में हँसे तो वो 100 पाप के बराबर है। अगर आप उस अवस्था में हँसते है तो वो उस परिवार का भी अपमान है जो शोकगुल में डूबा हुआ है। 

अर्थी के पीछे- जब आप शोक यात्रा में जा रहे है तो उसमे कृपया करके हंसी ठिठोली न करें ये बहुत ही गलत होगा। 

शोक में- अगर आप किसी शोक की बैठक में हो तो थोड़ा चुप बैठे वहां गप्पे नहीं मारे। 

मन्दिर में- आप भगवान से अपने लिए प्रार्थना करने गए है, आप कुछ मांग रहे है भगवान से तो आपको बहुत शांत मन से भगवान को याद करना चाहिए ना कि हंसी ठिठोली करनी चाहिए। 

कथा में - अगर आप किसी महापुरुष की कथा में गए है तो कृपया वहां बैठ कर जो ज्ञान वो बाँट रहे है उसे ध्यान पूर्वक सुने ना कि खुद की बाते करे।

 

घर में रखी चीजें ऐसे मानी जाती है खंडित, इन्हें तुरंत निकालें घर से

घर में जूते चप्पल पहन कर घूमते है तो हो जाएँ सावधान

अपने जन्मदिन पर ये काम न करें वरना साल भर पछतायेगें

रात को घर से निकलने से पहले देंख ले कहीं 3 तो नहीं बज रहे

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -