डीजीपी विवेक जौहरी ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सलाह, इस वजह से घर में ना करें प्रवेश
डीजीपी विवेक जौहरी ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सलाह, इस वजह से घर में ना करें प्रवेश
Share:

भोपाल:  लगातार जनता की सेवा में जुटी पुलिस को घर जाना भी महंगा पड़ सकता है. क्योकि पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए डीजीपी विवेक जौहरी ने दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को 14 दिन तक अपने-अलने घर से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. डीजीपी ने कहा है कि जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना प्रभावित क्षेत्र में लगी है वे अधिकारी व कर्मचारी 14 दिनों तक अपने घर जाने से बचें. उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षक से कहा है कि उनकी रहने की, पीने और स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था बेहतर की जाए. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि ये आदेश नहीं है बल्कि आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से एक सलाह है.

वहीं, डीजीपी विवेक जौहरी ने कोरोना वायरस के संबंध में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर लागू करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि वे खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना से बचाएं. डीजीपी ने प्रदेश के पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ऐसी जगहों पर लगाने कहा है जहां वे सीधे आम लोगों के संपर्क में नहीं आए. डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि संक्रमित क्षेत्रों मे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को यूनीफार्म बदलने के लिए एक निश्चित स्थान तय किया जाए और उसे धुलवाने की व्यवस्था भी तुरंत कराई जाए.

बता दें की डीजीपी द्वारा दिए गए इन निर्देश में ये भी ताकीद किया गया है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी यदि अपने घर जाना ही चाहते हैं तो वे अपने घर में घुसने से पहले वर्दी को पूर्व से ही बाल्टी में रखे गए घोल में डाल दे और अच्छी तरह साबुन से नहाकर दूसरे कपड़े पहनकर घर में घुसे. घर में भी वे परिवार के सदस्यों तक पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से ये भी अपेक्षा की है कि वे ड्यूटी के दौरान आम लोगो से अच्छा व्यवहार रखेंगे.

ना जेब में पैसा, ना खाने को सामान, लॉकडाउन में फंसे हज़ारों ट्रक ड्राइवर

अब लॉकडाउन में शराब मुहैया कराएगी सरकार, इस वजह से लिया फैसला

कोरोना का नया केंद्र बना स्पेन, महज 24 घंटों में 821 लोगों ने गँवाई जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -