करियर की राह पर : डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज
करियर की राह पर : डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज
Share:

आज के इस दौर में शिक्षा को बढ़ाबा देना अतिआवश्यक है. आपको अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता है. जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं.किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेकर हम अपने करियर को बनाने में सरलता पाते है.

तो आप ऐसे संस्थान का चयन करें जिसका वातावरण अच्छा हो क्योंकि वातावरण से ही हमारा मन उस दिशा की और जाता है .यदि पढाई अच्छी होगी साथ ही साथ एक अच्छा माहौल होगा तो हम भी वैसा ही करेगें और ऐसा करने में हमारी उन्नति होगी .इन्ही बेहतर संस्थानों में एक -

कॉलेज का नाम: डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज, क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू

कॉलेज का विवरण: 1969 में स्‍थापित क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर का एक प्रमुख शिक्षण संस्‍थान है. मीडिया एजुकेशन के लिए स्‍टूडेंट्स को एक अच्छा ज्ञान अर्जित करा उसे उन्नत बनात है .इस संस्थान से अध्ययन करने वाले स्टूडेंट एक अच्छी जॉब पाते है. यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बात स्टूडेंट के अंदर एक अलग कॉन्फिडेंस दिखता है उनके अंदर का नॉलेज झलकता है .

पता: डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज, क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, होसर रोड, बैंगलोर- 560029, कर्नाटक, भारत
फोन: 91 80.4012.9100, 91.80.4012.9012 (IVRS)
फैक्‍स: 91.80.40129000
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट आज के इस दौर में शिक्षा को बढ़ाबा देना अतिआवश्यक है. आपको अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता है. जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं.किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेकर हम अपने करियर को बनाने में सरलता पाते है .तो आप ऐसे संस्थान का चयन करें जिसका वातावरण अच्छा हो क्योंकि वातावरण से ही हमारा मन उस दिशा की और जाता है .यदि पढाई अच्छी होगी साथ ही साथ एक अच्छा माहौल होगा तो हम भी वैसा ही करेगें और ऐसा करने में हमारी उन्नति होगी .इन्ही बेहतर संस्थानों में एक - कॉलेज का नाम: डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज, क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू कॉलेज का विवरण: 1969 में स्‍थापित क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर का एक प्रमुख शिक्षण संस्‍थान है. मीडिया एजुकेशन के लिए स्‍टूडेंट्स को एक अच्छा ज्ञान अर्जित करा उसे उन्नत बनात है .इस संस्थान से अध्ययन करने वाले स्टूडेंट एक अच्छी जॉब पाते है. यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बात स्टूडेंट के अंदर एक अलग कॉन्फिडेंस दिखता है उनके अंदर का नॉलेज झलकता है . पता: डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज, क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, होसर रोड, बैंगलोर- 560029, कर्नाटक, भारत फोन: 91 80.4012.9100, 91.80.4012.9012 (IVRS) फैक्‍स: 91.80.40129000 ईमेल: mail@christuniversity.in वेबसाइट: www.christuniversity.in सुविधाएं: यहां स्‍टूडेंट्स को निम्‍नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं: लाइब्रेरी,क्‍लासरूम,हॉस्‍टल,ऑडिटोरियम,सेमिनार हॉल,पैनल रूम,कॉन्‍फ्रेंस हॉल,एसेंबली हॉल,हेल्‍थ क्‍लब कोर्स: डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज, क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी में निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं: डॉक्‍टरल प्रोग्राम (Ph.D.) डॉक्‍टर ऑफ फिलॉसफी (PH.D.) इन मीडिया स्‍टडीज एमफिल प्रोग्राम मास्‍टरऑफ फिलॉसफी (M.Phil) इन मीडिया स्‍टडीज पोस्‍ट ग्रेजुएट प्रोग्राम मास्‍टर ऑफ साइंस (M.Sc.) इन कम्‍यूनिकेशन अंडग्रेजुएट प्रोग्राम बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) इन कम्‍यूनिकेशन एंड मीडिया, इंग्लिश, साइकोलॉजी बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) इन जर्नलिज्‍म, साइकोलॉजी, इंग्लिश"> www.christuniversity.in

सुविधाएं: यहां स्‍टूडेंट्स को निम्‍नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं:
लाइब्रेरी,क्‍लासरूम,हॉस्‍टल,ऑडिटोरियम,सेमिनार हॉल,पैनल रूम,कॉन्‍फ्रेंस हॉल,एसेंबली हॉल,हेल्‍थ क्‍लब

कोर्स: डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज, क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी में निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

डॉक्‍टरल प्रोग्राम (Ph.D.)
डॉक्‍टर ऑफ फिलॉसफी (PH.D.) इन मीडिया स्‍टडीज

एमफिल प्रोग्राम
मास्‍टरऑफ फिलॉसफी (M.Phil) इन मीडिया स्‍टडीज

पोस्‍ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
मास्‍टर ऑफ साइंस (M.Sc.) इन कम्‍यूनिकेशन

अंडग्रेजुएट प्रोग्राम
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) इन कम्‍यूनिकेशन एंड मीडिया, इंग्लिश, साइकोलॉजी
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) इन जर्नलिज्‍म, साइकोलॉजी, इंग्लिश

टेलीकॉम मैनेजमेंट कोर्स से आप बनाये अपने भविष्य को और भी बेहतर

 बायोमकेनिक्स में करियर बनाएं और एक अच्छी जॉब पाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -