दिल्ली: अब सरकार तय करेगी, शादी में आएंगे कितने मेहमान
दिल्ली: अब सरकार तय करेगी, शादी में आएंगे कितने मेहमान
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह तामझाम वाले शादी समारोहों में अतिथियों की संख्या सीमित करने और कैटरिंग व्यवस्था को संस्थागत करने की नीति पर विचार कर रही है। बता दें कि यह कदम ऐसे समारोहों में भोजन की बर्बादी रोकने के लिए उठाया जाएगा।

संत गोपालदास की माँ ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

वहीं बता दें कि जस्टिस मदन बी. लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ को दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने बताया कि छह दिसंबर के आदेश में कोर्ट द्वारा उठाए गए मुद्दे पर चर्चा की गई है। कोर्ट ने शादी समारोहों में भोजन की बर्बादी और पानी के दुरुपयोग पर चिंता जताई थी।

देशवासियों को IRCTC ने दिया नववर्ष का तोहफा, देश-विदेश के लिए लांच किए सस्ते टूर पैकेज

इसके साथ ही अदालत में मौजूद देव ने कहा कि कोर्ट ने पिछले सप्ताह जिस तरह से व्यवस्था दी थी उसके अनुरूप ही सरकार विचार कर रही है। अधिकारी दिल्ली के लोगों के हितों को संतुलित रखने में जुटे हैं। बता दें कि सुनवाई कर रही पीठ में जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस हेमंत गुप्ता भी शामिल हैं। इसके अलावा पीठ ने अपने आदेश में कहा, कि कुछ विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। कम से कम दो विकल्प उपलब्ध हैं और दो रणनीति पर भी सक्रियता से विचार किया जा रहा है ताकि समारोह में भोजन की उपलब्धता और अतिथियों की संख्या सीमित की जा सके। इसके साथ ही भोजन की गुणवत्ता भी बनी रहे।


खबरें और भी

उत्तराखंड में बर्फ़बारी से मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों में वृद्धि की सम्भावना

हज पर जाने के नियमों में बदलाव, अब दो साल के बच्चे का लगेगा पूरा किराया

कर्मचारी नियमितीकरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची उत्तराखंड सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -