नहीं टाली जाएगी UPSC एग्जाम, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
नहीं टाली जाएगी UPSC एग्जाम, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
Share:

नई दिल्ली: UPSC सिविल सर्विस भर्ती मेन एग्‍जाम का आयोजन 07 से 16 जनवरी के बीच होना प्रस्तावित है. मौजूदा कोरोना महामारी के हालातों को देखते हुए परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग काफी दिनों से उठ रही थी. इसी याचिका पर आज दिल्‍ली उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट के फैसला लिया है कि वह इस मामले में दखल नहीं देगी और अदालत ने परीक्षा स्‍थगित करने की याचिका खारिज कर दी.

बता दें कि UPSC के वकील कौशिक ने इस याचिका का विरोध किया था. उन्‍होंने कहा कि, 'डेल्टा लहर के दौरान भी, कोर्ट ने इस तथ्य पर विचार करते हुए याचिका को ठुकरा दिया था कि सार्वजनिक तंत्र को गति में रखा जाना आवश्यक है. सुप्रीम कोर्ट ने इसी प्रकार की याचिका को पहले भी खारिज किया था. हम 3 वर्षों से महामारी का सामना कर रहे हैं. हमें वापिस शेड्यूल में आना होगा. हम पहले से ही खोए हुए वक़्त की भरपाई करने का प्रयास कर रहे हैं.' 

उन्‍होंने आगे कहा कि, 'परीक्षा अक्टूबर/नवंबर में होने वाली थी, लेकिन हम इसे जनवरी में आयोजित कर रहे हैं. यदि इसमें और देरी होती है तो UPSC संविधान द्वारा सौंपे गए कार्यों को संभालने में सक्षम नहीं होगा. घर में बैठे लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं क्‍योंकि यह वायरस बेहद संक्रामक है. ऐसे में परीक्षा स्‍थगित करना उचित नहीं होगा.'

पीएम मोदी शुक्रवार को कोलकाता में दूसरे सीएनसीआई परिसर का उद्घाटन करेंगे

सूरत हादसा: नाले में किसने और क्यों डाला केमिकल ? जिससे हो गई 6 मजदूरों की मौत

दिल्ली के लाजपत राय मार्केट में भीषण आग, 56 दुकानें जलकर ख़ाक.. करोड़ों का नुकसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -