दिल्ली में आज से खुले सभी स्कूल, जानिए क्या है केजरीवाल सरकार की गाइडलाइन्स
दिल्ली में आज से खुले सभी स्कूल, जानिए क्या है केजरीवाल सरकार की गाइडलाइन्स
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के केस कम होने के साथ ही कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज (सोमवार) यानी 14 फरवरी से नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. दिल्ली में सुबह ही बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिए. स्कूल में बच्चों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराया जा रहा है. हालांकि, स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के यानी प्राइमरी सेक्शन के बच्चे कम ही नज़र आए. बता दें कि दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज के लिए पहले से शुरू किया जा चुका है.

क्या है दिल्ली सरकार की गाइडलाइन:-

- प्रत्येक कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा. 
- बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से शेयर नहीं करने की हिदायत दी गई है.
- लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में अलग-अलग वक़्त पर रखने के लिए कहा गया है. 
- सीटिंग अरेंजमेंट इस प्रकार से किया जाए कि एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था हो. 
- यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित रूप से हो रही है. 
- सभी स्कूलों के टॉयलेट में साबुन और पानी की व्यवस्था सही तरीके से होनी चाहिए. 
- स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि उपलब्ध होना चाहिए. 
- बच्चों के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

जानिए आखिर क्यों आज ही के दिन मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

बियर की कीमतों में कटौती करेगी राजस्थान सरकार, जल्द हो सकता है ऐलान

सोनीपत स्थित लोहे की फैक्ट्री में स्क्रैप पिघलाने के दौरान अचानक निकली गैस, 30 महिला कर्मचारियों की..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -