कोरोना से 26 वर्षीय डॉक्टर की मौत, पॉजिटिव होने के चंद घंटों में गई जान
कोरोना से 26 वर्षीय डॉक्टर की मौत, पॉजिटिव होने के चंद घंटों में गई जान
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (GTB) हॉस्पिटल में 26 वर्षीय डॉक्टर अनस मुजाहिद का देहांत हो गया है. वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ घंटे के अंदर ही उपचार के दौरान डॉक्टर अनस की मौत हो गई. महज 26 साल की आयु में अनस मुजाहिद की मौत से कई मेडिकल स्टाफ दशहत में आ गए हैं.

बताया जा रहा है कि डॉक्टर अनस मुजाहिद की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किए गए GTB अस्पताल में थी. उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में अपना MBBS इंटर्नशिप पूरा किया था. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भागीरथी विहार के निवासी अनस मुजाहिद ने Ob-Gyn वार्ड में शनिवार शाम तक ड्यूटी की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर अनस मुजाहिद की कोरोना रिपोर्ट शनिवार रात 8 बजे आई थी, जो पॉजिटिव थी. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, किन्तु रविवार तड़के 3 बजे इंट्राक्रैनील ब्लीडिंग के कारण उनकी मौत हो गई. डॉक्टर अनस मुजाहिद के सहकर्मी आमिर सोहेल ने बताया कि शनिवार शाम को अनस इफ्तारी के लिए अपने घर गया था.

डॉक्टर आमिर सोहेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डॉक्टर अनस मुजाहिद को लीला होटल में रूम मिला था, इफ्तारी के बाद होटल जाने से पहले उन्हें बुखार जैसा महसूस हुआ, इसके बाद उन्होंने GTB अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके बाद डॉक्टर अनस अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. डॉक्टर आमिर सोहेल ने कहा कि हम अनस को लेकर कैजुअलिटी वार्ड गए, वह सही से जवाब नहीं दे पा रहे थे, इसके बाद उनका सीटी-स्कैन कराया गया, जिसमे पता चला कि उनके दिमाग में ब्लीडिंग हो रही है, इसके बाद उन्हें फ़ौरन न्यूरोलॉजी विभाग में शिफ्ट किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

क्या कोरोना वैक्सीन पर से हटेगा GST? वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया जवाब

महाराष्ट्र में 100 का पार हुआ पेट्रोल का दाम, जानें क्या है आज का भाव

97 साल की बुजुर्ग महिला ने लोगों से की यह खास अपील, वीडियो वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -