वीकेंड कर्फ्यू के बीच दिल्ली में कोरोना की भयावह रफ़्तार, एक दिन में मिले इतने नए केस
वीकेंड कर्फ्यू के बीच दिल्ली में कोरोना की भयावह रफ़्तार, एक दिन में मिले इतने नए केस
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,335 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह संख्या गत वर्ष 8 मई के बाद मिले नए मामलों में सबसे अधिक हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर अभी 17.73 फीसद है, जो गत वर्ष 11 मई के बाद सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है. अभी, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनज़र दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से 'मिनी Lockdown' यानी वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है. यह वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. 

बता दें कि 3 जनवरी तक दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 6 से ऊपर पहुंच गई थी, जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) ने येलो अलर्ट जारी कर दिया था. पॉजिटिविटी रेट से पता चलता है कि किए जा रहे टेस्ट में से कुल कितने मरीज संक्रमित आ रहे हैं. इसका अधिक होना यह दर्शाता है कि संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में पॉजिटिविट रेट 17.73 फीसद है, यानी जो कुल टेस्ट हुए हैं उसमें 17.73 फीसद लोग संक्रमित हैं. 
 
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के खतरे के मद्देनज़र दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की सोमवार को बैठक होने वाली है. मीटिंग में कोरोना के हालातों के मद्देनज़र कुछ और सख्त फैसले लिये जा सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को DDMA की बैठक हुई थी, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया था. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में शामिल लोगों और आवश्यक सामानों को छोड़ सोमवार सुबह 5 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा. 

भारत आने पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को 7-दिवसीय होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

भारत आज 1.5 बिलियन COVID वैक्सीन खुराक देने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करेगा: पीएम मोदी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -