दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की दहशत, लगातार बढ़ रहे नए मामले
दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की दहशत, लगातार बढ़ रहे नए मामले
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 461 नए मरीज मिले हैं. इसमें 269 मरीज़ रिकवर हुए और 2 मरीज़ों की जान चली गई है. सक्रीय मामलों की तादाद बढ़कर 1262 हो गई है. राजधानी दिल्ली में 5 दिन में संक्रमण दर 5 फीसदी के पार पहुंच गई है. जब से केस बढ़ना शुरू हुए हैं, तब से पहली बार है, जब दो संक्रमितों की मौत हो गई है.

दिल्ली में, पिछले 24 घंटे के दौरान 461 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो नए मरीजों के मामले में 20 फरवरी के बाद सबसे अधिक हैं. बता दें कि 20 फरवरी को 570 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं संक्रमण दर बढ़कर 5.33 फीसदी हो गई है. संक्रमण की यह दर 31 जनवरी के बाद सर्वाधिक है. बता दें कि संक्रमण दर 31 जनवरी को 6.20 फीसदी था. राजधानी में कोरोना के मामले हर दिन दोगुने हो रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 366 नये केस दर्ज किए गए, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.95 फीसद पर पहुंच गई.

वहीं, गत गुरुवार को संक्रमण के 325 नये केस सामने आये थे. वहीं, संक्रमण दर 2.39 फीसद रही थी. जबकि बुधवार को, कोरोना के 299 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 2.49 फीसद रही थी. वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के केस भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं, मगर चिंता की बात नहीं है क्योंकि फिलहाल संक्रमण के चलते अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम है.

कानपुर हिंसा: दंगाइयों के घरों पर क्यों न चले बुलडोज़र ?

पूजास्थल कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल, अदालत से की यह मांग

यूपी-कर्नाटक के RSS कार्यालयों को किसने दी बम से उड़ाने की धमकी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -