बंसल सुसाइड केस में DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
बंसल सुसाइड केस में DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
Share:

नई दिल्ली : कार्पोरेट मामले के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनके पुत्र की आत्महत्या को लेकर दिल्ली राज्य महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से सवाल किए हैं कि इन दोनों की आत्महत्या को लेकर जो कारण बताए गए हैं उनके आधार पर प्रारंभिकतौर पर दोषी माने जाने वाले लोगों पर क्या कार्रवाई की गई है। क्या उन पर प्रकरण दर्ज कर दिया गया है। इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त सतीश गोलचार को इस मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है।

इस मामले में आयोग द्वारा कहा गया है कि इन लोगों को आत्महत्या हेतु उकसाने का प्रयास किया गया। कानून से जुड़े प्रावधानों के अंतर्गत प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। गौरतलब है कि काॅर्पोरेट मामले के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनका पुत्र योगेश बंसल 27 सितंबर को अपने आवास में फांसी पर लटके हुए मिले थे।

उनकी पत्नी पहले ही आत्महत्या कर चुकी हैं। गौरतलब है कि महिला आयोग ने सीबीआई से भी इस मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर सवाल किए थे। इस मामले में सीबीआई ने संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच किए जाने की बात कही है।

दिल्ली में डेंगू चिकनगुनिया से हालात हुए गंभीर

पाकिस्तानी हैकरों ने की NGT की वेबसाईट हैक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -