जहरीले धुएं से दिल्ली हुई बेहाल
जहरीले धुएं से दिल्ली हुई बेहाल
Share:

नई दिल्ली : जैसा कि मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी, कि आने वाले दिनों में देश की राजधानी दिल्ली और आसपास का इलाका ज़हरीले धुएं के आगोश में होगा, ठीक वैसा ही हुआ. दिल्ली-एनसीआर को लगातार दूसरे दिन भी जहरीली धुंध ने जकड़ रखा है.

बता दें कि हवा में घुले प्रदूषक तत्वों की बनी परत से दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. प्रदूषण का स्तर भी 475 तक पहुंच गया है.हालात इतने बिगड़ गए हैं कि प्राथमिक स्कूल तक के बच्चों की छुट्टी करना पड़ी है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से घर के बाहर निकलने पर 20 से 30 सिगरेट पीने जितना धुंआ फेफड़ों में पहुँचने का खतरा हो गया है. सच तो यह है कि देश की राजधानी की प्रदूषित हवा सेहत के लिए बहुत खतरनाक बन गई है.

इसीलिए EPCA की बैठक में ज़हरीले धुएं से बचने के लिए CISF ने ड्यूटी पर तैनात जवानों के अलावा मेट्रो स्टाफ, एयरपोर्ट स्टाफ और सरकारी इमारत की सुरक्षा में तैनात जवानों को मास्क बांटे जाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सभी ईंट कारखाने, स्टोन क्रशर बंद करने को कहा गया है. सड़कों पर पानी के छिड़काव के निर्देश भी दिए गए हैं.

यह भी देखें 

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, स्कूलों को बंद रखने की सलाह

दिल्ली में हुई 20 करोड़ की सनसनीखेज चोरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -