जी हाँ, बता दे की बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान जो के आखरी बार 'दंगल' में नजर आए थे बता दे उनकी यह जो फिल्म है वह एक प्रकार से भारत में अपना कोहराम मचाने के बाद अब चीन मे भी घमासान मचा रही है. वैसे भी बता दे की अभिनेता आमिर खान इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' की तैयारियों में व्यस्त है.
बता दे की इस फिल्म में उनके साथ दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी नजर आएगी. कहा जा रहा था कि इस फिल्म के लिए आमिर खान ने उनकी मदद की थी तथा वे उन्ही की वजह से इस फिल्म में शामिल हो पायी है. लेकिन अब हमे फातिमा सना शेख के बारे में एक और नई बात पता चली है जी हाँ.
वह यह है की दंगल के बाद आमिर ख़ान के साथ फातिमा के करियर की ये दूसरी बेहद अहम फ़िल्म है. ख़बर है कि अबकी बार हमे उनका एक दुसरा ही हॉट व ब्यूटीफुल लुक नजर आ रहा है जहां वह स्विमसूट में अपने बोल्ड व मस्तमौला रूप में नजर आ रही है. उन्हें देखकर ऐसा लगता ही नहीं है की यह दंगल की वही हमारी रील लाइफ वाई चुस्त दुरुस्त गीता फोगट है. दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपने इस लुक के कारण काफी सुर्खियों में चल रही है.
प्लेन में आराम के मूड में नजर आए महानायक...