कोर्ट के दोबारा बुलाने पर भी हाजिर नहीं हुए सलमान खान, इस मामले पर अदालत ने लगाई फटकार
कोर्ट के दोबारा बुलाने पर भी हाजिर नहीं हुए सलमान खान, इस मामले पर अदालत ने लगाई फटकार
Share:

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने एक बार फिर से सलमान खान को फटकार लगाई है. उन्हें ये फटकार इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित ना होने पर लगाई है. सलमान खान को गुरुवार को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होना था. सलमान के वकील ने उनकी ओर से कोर्ट में नियमित हाजिरी माफी की अर्जी पेश कर दी थी. बीते 27 सितंबर को भी काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट पेश होना था, लेकिन वह तब भी पेश नहीं हुए थे. इसके बाद कोर्ट ने 19 दिसंबर की तारीख दी थी. सलमान खान के वकील ने जोधपुर जिला व सेशन ग्रामीण न्यायालय में हाजिरी माफी की अर्जी लगाई है, लेकिन सलमान खान इस बार भी कोर्ट में अनुपस्थित रहे. 

जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के ऊपर विलुप्त हो रहे जानवरों का शिकार करने का आरोप है. ऐसा करना गैर-कानूनी है. वर्ष 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण के शिकार और अवैध हथियार के मामले में सलमान पर केस चल रहा है. साल 2018 में 5 अप्रैल को जोधपुर सेशन कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री काला हिरण शिकार मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही सलमान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा था. वहीं बाकी आरोपियों में सैफ अली खान, नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बेइज्जत बरी कर दिया था.  

निचली अदालत के निर्णय के विरुद्ध सलमान ने जिला एवं सेशन कोर्ट में अपील की और 7 अप्रैल को सलमान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी. दूसरे मामले में 2016 में लोअर कोर्ट ने अवैध हथियार के मामले में सलमान खान को बरी कर दिया था, इसके खिलाफ राजस्थान सरकार ने जिला और सत्र न्यायालय में अपील की है. इन दोनों मामलों की सुनवाई जिला और सत्र न्यायालय में चल रही है जिसमें सलमान खान को पेश होना है.

इस मामले में सत्र अदालत के न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने चार जुलाई को सुनवाई के दौरान सलमान खान को 27 सितंबर को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था. कहा यह भी जा रहा था कि ऐसा नहीं करने पर दबंग खान की जमानत भी रद्द हो सकती है, सलमान कोर्ट में तब भी और अब 19 दिसंबर को भी पेश नहीं हुए हैं. गौरतलब है कि 16 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी गैंगस्टर गैरी शूटर ने दी थी, जिसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल फरवरी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली इसी तरह की धमकी के चलते सलमान ने अदालत में पेश होने का मन बदल लिया था.

सलमान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस दिनों वह छोटे पर्दे के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' को होस्ट कर रहे हैं. सलमान के शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा इस शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ किच्चा सुदीप, सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे.  

सौतेली बहन सारा ने इस ख़ास अंदाज में दी तैमूर को जन्मदिन की बधाई

फैंस के साथ पापा सैफ ने मनाया अपने नवाब तैमूर का जन्मदिन, वायरल हो रहा वीडियो

Remake Movie 2019 : इस साल बॉलीवुड में रिलीज हुई यह रीमेक फिल्में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -