सैनिकों के सम्मान की अनूठी मिसाल
सैनिकों के सम्मान की अनूठी मिसाल
Share:

दिल्ली,[जेएनएन].सेना के जवान देश की जनता के लिए हर पल अपनी जान हथेली पर लिए जीते हैं. सेना के इसी जज्बे को आम लोगों द्वारा सलाम करने की एक मिसाल जम्मू एयरपोर्ट पर देखने को मिली. रविवार,8 अक्टूबर को जम्मू एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में सेना की वर्दी में सीआरपीएफ के सैनिक चार्टर एयरक्राफ्ट से, जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे थे। तब वहां मौजूद आम लोगो ने बड़े ही ख़ास अंदाज़ में सेना और वर्दी के प्रति अपना प्यार और सम्मान दर्शाया.

एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में सैनिकों के दाखिल होते ही वहां मौजूद सभी लोग अपनी जगह पर खड़े हो गए और जोरदार तालियाँ बजाना शुरू कर दिया.वहाँ हर उम्र के लोग ताली बजा रहे थे.वे सभी इन तालियों की गड़गड़ाहट से सैनिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके जज्बे को सलाम कर रहे थे.

 लोग तब तक तालियाँ बजाते रहे,जब तक कि अंतिम सीआरपीएफ जवान टर्मिनल हॉल से नहीं चला गया।तालियों की गूँज देर तक हॉल में गूंजती रही. सीआरपीएफ ने ट्वीटर पर इसका विडिओ जारी करते हुए लोगों के इस कदम की सराहना की है.सीआरपीएफ ने देश की जनता की सुरक्षा की गारंटी देने की बात भी कही.

अब बनारस यूनिवर्सिटी के नाम से हटेगा हिन्दू - मुस्लिम शब्द

दिल्ली NCR में नहीं बिकेंगे पटाखे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -