दुनिया के इस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने सुनाई अपनी गरीबी की दास्तान
दुनिया के इस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने सुनाई अपनी गरीबी की दास्तान
Share:

नई दिल्लीः फुटबॉल जगत में बीते एक दशक से राज करने वाले दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के शुरूआती संघर्षों को साझा किया। रोनाल्डो अब तक कई रिकॉर्ड अपने करियर में बना चुके हैं। उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है। आज वह जिस तरह की लाइफस्टाइल जीते हैं उसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि एक समय पर भूख लगने पर मैकडोनाल्ड के बचे हुए बर्गर खाने के लिए भीख मांग चुके हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 12 साल के थे वह लिस्बन में रहते थे तब उनके पास पैसे नहीं थे।

 रात में जब उन्हें भूख लगती थी तब वह पास एक मैकडोनाल्ड के आउटलेट पर जाते थे. रोनाल्डो ने बताया कि वह मैकडोनाल्ड के बैक किचन में जाकर पूछा करते थे कि क्या बर्गर बचे हुए हैं. तब वहां काम करने वाली तीन लड़कियां उन्हें बचे हुए बर्गर खाने को देतीं थीं. उनमें से एक का नाम एडेना था। रोनाल्डो ने कहा कि वह काफी समय से उन लड़कियों को ढूंढ रहे हैं लेकिन वह आज तक उनसे मिल नहीं पाए हैं. उन्होंने पुर्तगाल में उन लड़कियों से मिलने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. रोनाल्डो ने कहा कि इस इंटरव्यू की मदद से वह उन लड़कियों को ढूंढ़ना चाहते हैं ताकी वह उन्हें अपने घर बुलाकर उनके साथ डिनर करते हुए उनका धन्यवाद कर सकें. मुश्किल समय में उन्होंने रोनाल्डो की मदद की जिसकी वह बहुत कद्र करते हैं।

Asia Table Tennis Championship: जी साथियान और अचंत शरत की जोड़ी ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह

दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड और करियर को लेकर दिया विवादित बयान

इस युवा खिलाड़ी ने जीता था मेडल, मगर अब हैं तंगहाली की शिकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -