अहमदाबाद : अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही शतक जडऩे वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीपक शोधान का 87 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया है. वह फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे. वह मौजूदा समय में सबसे उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर थे.
बांए हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज शोधान ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जडऩे वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे. उन्होंने 1952 में 25 वर्ष की उम्र में कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था.*
इस मैच में वह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतारे और शानदार 110 रनों की पारी खेली. यह मैच ड्रा रहा था. हालांकि शोधान का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी छोटा रहा उन्होंने केवल 3 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच ही खेले. हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 1963 तक गुजरात की टीम का प्रतिनिधित्व किया.