शरीर के इन अंगों का रंग बदलन भी कोरोना का लक्षण
शरीर के इन अंगों का रंग बदलन भी कोरोना का लक्षण
Share:

कोरोना संक्रमण इस समय तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में हाल ही में एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल यूएस की CDC के शोध में यह सामने आया है कि, पीला, भूरा या धूसर (gray), नीले रंग की त्वचा (blue- colored skin), होंठ, या नाखून त्वचा आदि के बदले हुए रंग भी कोविड के नए लक्षण हो सकते हैं। जी हाँ, आप सभी को बता दें कि बीते दो साल से लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) और इसके विभिन्‍न वेरियंट के संक्रमण में अलग-अलग तरह से लक्षण (Coronavirus Symptoms) सामने आते रहे हैं। अब हाल ही में एक अमेरिकी संस्‍थान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ( Centers for Disease Control and Prevention) ने अपनी नई रिसर्च में दावा किया है कि पूर्व के कोविड19 के पूर्व लक्षणों के 11 अलावा अब कुछ और नए लक्षण (New Symptoms) भी सामने आए हैं। वहीं CDC के शोध को माने तो, पीला (Pale) , भूरा या धूसर (gray), नीले रंग की त्वचा (blue-colored skin), होंठ, या नाखून त्वचा आदि के बदले हुए कलर भी कोविड के नए लक्षण हो सकते हैं।

क्या है कोरोना संक्रमण के नए लक्षण-

– सांस लेने में तकलीफ (Trouble breathing)

– सीने में लगातार दर्द या दबाव (Persistent pain or pressure in the chest)

– नया भ्रम (New confusion)

-जागने या जागने में असमर्थता (Inability to wake or stay awake)

CDC का कहना है कि यह सभी संभावित लक्षण हैं। ऐसा होने पर आप मेडिकल सर्विस को किसी भी अन्य लक्षण के लिए कॉल करें जो आपके लिए गंभीर या संबंधित हैं। वहीं इसके अलावा आप आपातकालीन सुविधा पर कॉल करें। अगर किसी को COVID-19 है या हो सकता है तो आप इमरजेंसी सुविधाओं के लिए संपर्क करें।

पहले के प्रमुख लक्षण- CDC ने पूर्व में कोरोना के लक्षणों में 11 मुख्‍य लक्षण पहले बताए थे। जो यह थे।

1. बुखार या ठंड लगना (Fever or chills)
2. कफ (Cough)
3. सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई (breath Shortness or difficulty in breathing)
4. थकान (Fatigue)
5. मांसपेशियों या शरीर में दर्द (Muscle or body aches)
6. सिरदर्द (Headache)
7. स्वाद या सूंघने की शक्ति में कमी (Loss of Taste or smell)
8. गले में खरास (Sore throat)
9. नाक जमना या बहना (Congestion or runny nose)
10. मतली या उल्टी (Nausea or vomiting)
11. दस्त (Diarrhea)

दुगनी रफ़्तार से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण, जानिए कौन सा मास्क देगा आपको सुरक्षा और इस्तेमाल का सही तरीका

प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी को मिली अस्पताल से छुट्टी

भारत में कोरोना ने मचाया कोहराम, बीते 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -