उत्तराखंड: पिछले 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की गई जान, मिले 413 नए संक्रमित मरीज
उत्तराखंड: पिछले 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की गई जान, मिले 413 नए संक्रमित मरीज
Share:

देहरादून: राज्य में एक हफ्ते के पश्चात् COVID-19 से एक दिन में 10 से अधिक संक्रमितों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 12 संक्रमितों की मौत हुई तथा 413 संक्रमित केस सामने आए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, शनिवार को 11750 सैंपल निगेटिव पाए गए। जबकि 413 व्यक्ति COVID-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं। 

वही देहरादून शहर में सबसे ज्यादा 96 कोरोना मरीज मिले हैं। रुद्रप्रयाग में 65, पौड़ी में 52, टिहरी में 45, हरिद्वार में 33, नैनीताल में 32, चमोली में 29, उत्तरकाशी में 20, ऊधमसिंह नगर में 17, बागेश्वर में 11, अल्मोड़ा में नौ, पिथौरागढ़ में तीन, चंपावत में एक COVID-19 संक्रमित केस मिला है। राज्य में 12 संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में पांच, दून मेडिकल कालेज में तीन, महंत इंद्रेश अस्पताल में एक, सेना हॉस्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में दो मरीजों ने उपचार के दौरान दमतोड़ा है। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1023 हो गया है। वहीं, 152 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 56923 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 

राज्य में कोरोना संकट के 231 दिनों में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। प्रति लाख आबादी पर 8770 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। नौ पर्वतीय शहरों में 45 प्रतिशत तथा चार मैदानी शहरों में 55 प्रतिशत सैंपलों की जांच हुई है। वर्तमान में टेस्ट के लिए भेजे गए 14 हजार से ज्यादा सैंपल लंबित हैं। पिथौरागढ़ शहर हॉस्पिटल से कोरोना के इलाज के लिए भर्ती एक विचाराधीन बंदी फरार हो गया तथा उसकी सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि, पुलिस ने लगभग साढ़े 12 घंटे पश्चात् उसे हिरासत में ले लिया गया।

उत्तरखंड में बिगड़ सकता है मौसम का मिज़ाज़

चाय पीने गए युवक पर चली गोली, ये है पूरा मामला

फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुई लाखों की लूट, चंद सेकंड में हाथ साफ कर गए चोर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -