क़्वारंटीन सेंटर में एक युवक ने लगाई फांसी
क़्वारंटीन सेंटर में एक युवक ने लगाई फांसी
Share:

क़्वारंटीन में रखे गए एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक देहरादून के बालावाला स्थित एक क़्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार निवासी युवक बालावाला स्थित एक क़्वारंटीन सेंटर में रखा गया था।मृतक संकेत मेहरा को हाल ही में जबलपुर से लौटने पर यहां क़्वारंटीन किया गया था। अचानक आत्महत्या की खबर आते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इस क़्वारंटीन सेंटर में 70 लोगों को रखा गया है।देहरादून सचिवालय के एक कार्मिक का भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

ऐसे में सचिवालय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर विश्वकर्मा भवन स्थित एक अनुभाग को सील कर दिया है। सहायक समीक्षा अधिकारी की टेस्ट रिपोर्ट आने तक अनुभाग के सभी कर्मचारियों को फिलहाल क्वारंटीन होने के कहा गया है। सचिव सचिवालय प्रशासन बीएस मनराल ने अनुभाग कक्ष को बंद किए जाने की पुष्टि की है। विश्वकर्मा भवन में विभिन्न अनुभागों में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। उन्होंने सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र लिखकर भवन के प्रथम तल को तीन दिन तक बंद करने का अनुरोध किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की  एक संयुक्त पत्र में उन्होंने कोरोना के खतरे से बचाव के लिए तत्काल उपाय कराने की मांग की। सचिव सचिवालय प्रशासन ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार, रिपोर्ट आने तक केवल अनुभाग को बंद कर दिया है।अनुभाग अधिकारी व समस्त सहायक स्टाफ को रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वारंटीन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक समीक्षा अधिकारी का भाई संस्थागत क्वारंटीन था। उसकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय प्रशासन को एहतियात के तौर पर कदम उठाने पड़े।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- शराब की बिक्री कैसे करनी है ? खुद तय करे सरकार

Twitter ने किये 1.50 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद

केरल हाईकोर्ट ने बटालियन से गायब हुई राइफलों को लेकर बोली यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -