पुडुचेरी में कोरोना विस्फोट, 571 संक्रमित मरीज मिले
पुडुचेरी में कोरोना विस्फोट, 571 संक्रमित मरीज मिले
Share:

संपूर्ण भारत में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. लगभग हर राज्य में कोरोना संक्रमित मिल रह है. जिसमें पुडुचेरी का नाम जुड़ गया है. जहां 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 571 केस दर्ज किए गए हैं और आठ लोगों की मौत हो गई है.इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,426 है.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 24 घंटे में 571 नए केस सामने आ चुके हैं.निदेशक ने बताया कि 1,327 नमूनों की टेस्ट के पश्चात 571 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 331 रोगियों को चिकित्सालय से अवकाश दे दिया गया है

पीसी चाको ने जताया नेताओं द्वारा बदलाव की मांग को लेकर लिखे पत्र पर असंतोष

कोरोना वायरस को लेकर अच्छी न्यूज सामने आई है.बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की तादाद नए केस से अधिक रही है.पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार 975 नए केस सामने आए हैं जबकि 848 लोगों की मौत हो गई है.वहीं, 66 हजार 550 मरीज स्वस्थ हुए.इस दौरान नौ लाख 25 हजार 383 लोगों के सैंपल परीक्षण हुए हैं।

बीजेपी अभियान सदस्यता अभियान पर हाई कोर्ट ने उठाया ये कदम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मुल्क में अब तक कोरोना के कुल 31 लाख 67 हजार 324 केस सामने आ चुके हैं.इनमें से 7 लाख चार हजार 348 एक्टिव मामले हैं.24 लाख चार हजार 585 रोगी ठीक हो गए हैं और 58 हजार 390 मरीजों की मौत हो गई है.रिकवरी रेट 76 फीसद के करीब और डेथ रेट 1.84 फीसद है.देश में अब तक कुल तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 सैंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ को भी पार कर गया है, और आठ लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा झटका धुरविरोधी का भाजपा में बड़ा दबदबा

डी.के शिव कुमार को कोरोना ने किया संक्रमित, कांग्रेस में हड़कम

ओडिशा CM नवीन पटनायक ने की JEE Main और NEET परीक्षा के स्थगित होने की मांग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -