पाकिस्तान: बीते 24 घंटो में आए 2,980 नए मामले, 83 मरीजों ने गंवाई जान
पाकिस्तान: बीते 24 घंटो में आए 2,980 नए मामले, 83 मरीजों ने गंवाई जान
Share:

कोरोना महामारी का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वही यदि पाकिस्तान की बात की जाये तो बीते 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के करीब 2,980 नए मामले सामने आए हैं और इससे मरने वालो की संख्या 83 है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 2,37,489 मामले सामने आ गए हैं. वहीं संक्रमण से मरने वालो की संख्या 4,922 है. इसके अलावा 2,236 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. तथा इससे ठीक होने वालो की संख्या 1,40,965 है.

वही आपको बता दे, की सिंध में 97,626 मामले, पंजाब में 83,559, खैबर-पख्तूनख्वा में 28,681, इस्लामाबाद में 13,650, बलूचिस्तान में 10,919, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,595 और गुलाम कश्मीर में 1,419 मामले सामने आए हैं. देश में अब तक 1,467,104 जाँच हो गई हैं और बीते 24 घंटो में 21,951 टेस्ट हो गए हैं.  बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. इनमें से पांच लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. 

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशो में सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है. यहां अब तक 30 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. वहीं एक लाख 31 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक 16 लाख 68 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. वहीं 66 हजार से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वही सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले पांच देशो में भारत तीसरे नंबर पर है. यहां सात लाख 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. वहीं 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. रूस में छह लाख 94 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. वहीं 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. तथा इस पर नियंत्रण पाना अब और अभी आवश्यक हो गया है.  

WHO ने किया स्वीकार, हवा में भी फ़ैल सकता है कोरोना

WHO ने भी माना हवा से फ़ैल सकता है कोरोना का संक्रमण

हांगकांग के बाद अब तिब्बत ने चीन के खिलाफ उठाया ये कदम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -