यूपी बना 50 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य
यूपी बना 50 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य
Share:

लखनऊ: कोरोना ने लगभग देश के हर राज्य को प्रभावित कर रखा है. वही इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में 5463 नए मरीज मिले हैं. जबकि 79 लोगों की COVID-19 से मौत हो गई. राज्य में इसी के साथ-साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,05,374 हो गया है. वहीं राज्य 50 लाख से ज्यादा COVID-19 जांच करने वाला प्रथम प्रदेश बन गया है. 

वही गुरुवार को हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वक़्त राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 52,309 है. जबकि 1,52,893 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 3217 लोग COVID-19 से जान गंवा चुके हैं. वही राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में अब तक 50,80,205 लोगों की जांच हो चुकी हैं. बुधवार को 1,38,378 जांच की गई. वहीं राज्य में COVID-19 से ठीक होने की दर 73.19 फीसदी व मृत्युदर 1.54 फीसदी हो गई है.

साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार को योगी सरकार के एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत 5463 COVID-19 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. उन्होंने ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी है. राज्य में इसी के साथ-साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 205374 हो गया है. इसमें से 152893 मरीजों को उपचार के पश्चात् डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि 52309 सक्रीय मरीजों को विभिन्न हॉस्पिटलों तथा होम आईसोलेशन में रखा गया है. अब तक 3217 मरीजों की मृत्यु हुई है. वही बृहस्पतिवार को कुल 79 मरीजों की मौत हुई है. साथ-साथ 3217 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. 

10 सितम्बर को इंडियन एयरफोर्स में शामिल होगा राफेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

यूनिवर्सिटी एग्जाम पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला - देनी ही होगी फाइनल ईयर की परीक्षा

कर्नाटक में नौ हजार से अधिक कोरोना के केस आए सामने, अबतक 141 की मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -