यूपी के बाद अब चंडीगढ़ में कोरोना महामारी हुआ घोषित
यूपी के बाद अब चंडीगढ़ में कोरोना महामारी हुआ घोषित
Share:

चंडीगढ़: आज के समय में कोरोना का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि हर कोई इस बीमारी के बचने के लिए कुछ न कुछ नए उपाए की तलाश में जुटा हुआ है. वहीं कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना को महामारी रोग घोषित कर दिया है. साथ ही सभी सरकारी व गैर सरकारी (एडेड और अन-एडेड) स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ स्कूल की वार्षिक और मूल्यांकन परीक्षाओं पर इसका कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने की छूट रहेगी. चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया है. 

मिली जानकारी के अनुसार आदेश में कहा गया है कि स्कूल के शिक्षण या प्रबंधन के कर्मचारी किसी भी अग्रिम आदेश तक स्कूल नहीं आएंगे. साथ ही अभिभावकों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी सार्वजनिक सभा या भीड़भाड़ वाले आयोजन से स्कूली बच्चों को बचाएं. स्कूल प्रबंधन को निर्देश हैं कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का समय-समय पर पालन करते रहें.

प्रशासक ने की अपील: जंहा यह भी कहा जा रहा ही कि पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने शहर के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क पहनने की भी सलाह दी है.

संदिग्धों पर प्रशासन की कड़ी नजर: वहीं इस बात का पता चला हैं कि चंडीगढ़ प्रशासन कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. आपको बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस के 142 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिन पर प्रशासन नजर बनाए हुए है.

यूपी में बेमौसम बरसात और ओले गिरने से 6 की मौत, किसान बेहाल

सिंधिया समर्थक 19 विधायक जल्द आ सकते हैं भोपाल, तैयारी में जुटी भाजपा

बिखरती सरकार को बचाने के लिए कमलनाथ की मांग, कहा- 22 विधायकों के सामने ही हो फ्लोर टेस्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -