बढ़ते कोरोना मामले खड़ा कर सकते है खतरा, संक्रमित मामलों ने फिर पार किया 40 हजार का आंकड़ा
बढ़ते कोरोना मामले खड़ा कर सकते है खतरा, संक्रमित मामलों ने फिर पार किया 40 हजार का आंकड़ा
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि देखी गई है. केंद्रीय सेवास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,625 नए केस सामने आए हैं जो कि कल के मामलों से 12 हजार अधिक हैं. ध्यान हो कि देश में पिछले छह दिनों से निरंतर 40 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे थे. हालांकि कल 30,549 मामले आए मगर एक बार फिर आज 40 हजार से अधिक मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कल इस बीमारी से 562 व्यक्तियों की मौत हुई. इन नए मामलों के साथ ही बीते 24 घंटों में जहां 36,667 मरीज ठीक हुए हैं. ताजा मामलों के साथ ही देशभर में इस संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों के कुल मामलों की संख्या 3,17,69,132 हो गई है. वहीं सक्रीय मामलों की संख्या 4,10,353 दर्ज की गई. इस बीमारी से उपचार के पश्चात् स्वस्थ हुए व्यक्तियों यानी ठीक हुए मरीजों के मामलों की संख्या 3,09,33,022 तथा मौतें की कुल संख्या 4,25,757 दर्ज की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में फिलहाल कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट अब 97.37 फीसदी है तथा साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से कम 2.36 फीसदी है. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर की बात करें तो नए मामले और ठीक हो रहे व्यक्तियों के आधार पर दैनिक सकारात्मकता दर 2.31 दर्ज की गई है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के आरम्भ से अब तक देश भर में 48,52,86,570 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि बीते 24 घंटे में 62,53,741 व्यक्तियों को टीका लगाया गया.

राज कुंद्रा को लेकर ‘नैंसी भाभी’ ने किया बड़ा खुलासा, बताई अश्लील फिल्मों की कहानी

रुबीना दिलैक की कातिलाना अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

सीएम शिवराज का बड़ा बयान, कहा- "बाढ़ प्रभावित श्योपुर गांव से 1000 से अधिक लोगों..."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -