घटता जा रहा कोरोना संक्रमण का कहर, बीते 24 घंटे में मिले 2226 नए मामले
घटता जा रहा कोरोना संक्रमण का कहर, बीते 24 घंटे में मिले 2226 नए मामले
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Case In India) का कहर अब काफी कम हो चुका है लेकिन फिर भी इन दिनों 2000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते शनिवार को कोविड के 2323 नए मामले दर्ज किए गए थे और अब आज 2226 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 65 मरीजों की मौत हो गई। सामने आने वाले आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 65 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,413 पर पहुंच गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा है।

आप सभी को बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 2202 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,25,97,003 हो गई है। इसी के साथ एक्टव केस की संख्या फिलहाल 14955 है, जो कुल मामलों का 0।03 प्रतिशत है। इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 4,42,681 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 84।67 करोड़ (84,67,97,414) हो गया है।

अगर हम वैक्सीन के बारे में बात करें तो आप सभी को बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में अब तक 1.92 अरब कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी है। बीते शनिवार को 14,37,381 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। वहीं नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,92,28,66,524 हो गया है। जी हाँ और मंत्रालय ने बताया कि भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत है। इसी के साथ, रिकवरी रेट अब 98.75 प्रतिशत हो गया है।

ओकिनावा अब इस कंपनी के साथ करने जा रही है काम

मां वैष्णो देवी के मुख्य पुजारी का हुआ निधन

तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय पुरूष कम्पाउंड टीम अपने नाम किया गोल्ड मेडल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -