कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आया भयावह आँकड़ा
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आया भयावह आँकड़ा
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही अब सक्रीय मामलों का आंकड़ा 20,635 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को संक्रमण के चलते 40 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई है. इससे पहले 7 मई को 3,805 नए केस दर्ज किए गए थे. ये 6 मई के मुकाबले 7.3 प्रतुष्ट ज्यादा थे. शनिवार को महामारी से 22 व्यक्तियों की मौत हुई थी. बता दें कि देश कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की दर 98.74 प्रतिशत है. वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता रेट 0.83 प्रतिशत है.

शनिवार को जिन 5 प्रदेशों में अधिकतम मामले दर्ज किए गए थे, उनमें दिल्ली (1656), हरियाणा (582), केरल (400), उत्तर प्रदेश (320) और महाराष्ट्र (205) सम्मिलित थे. 83.13 प्रतिशत नए मामले इन पांच प्रदेशों से सामने आए थे, जिनमें से 43.52 प्रतिशत नए मामलों के लिए अकेले दिल्ली जिम्मेदार था.

टीकाकरण की बात करें तो अब तक देश में वैक्सीन के 193.53 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. प्रदेशों के पास अभी 18.47 करोड़ से अधिक वैक्सीन का स्टॉक बचा हुआ है. 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को टीके के 3.04 करोड़ डोज पहली खुराक के रूप में लगा दी गई है. कोरोना के कारण हुई मौतों को लेकर WHO ने एक रिपोर्ट जारी की थी. उस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना के कारण 47 लाख से अधिक व्यक्तियों ने जान गंवाई. वहीं भारत का जो आधिकारिक आंकड़ा है, वो 5 लाख से कुछ अधिक का है. ऐसे में भारत सरकार ने WHO की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

मात्र इतने रुपए में आप भी घर ला सकते है ये शानदार बाइक

तालिबानी शासकों का नया फरमान- 'महिलाएं सिर से लेकर पैर तक ढक कर रखें'

एकतरफा प्यार की आग में जले 7 लोग, बदला लेने के लिए जलाई थी लड़की की स्कूटी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -