सहकारी दुग्ध संघ ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन
सहकारी दुग्ध संघ ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन
Share:

इन्दौर/ब्यूरो। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। दुग्ध संघ के कर्मचारियों द्वारा बाईक पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसे दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.एन. द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर दुग्ध संघ परिसर चांदा तलावली से रवाना किया गया, जो कि पलासिया, भँवरकुंआ, कलेक्ट्रोरेट, गंगवाल बस स्टेशन, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, चिकमंगलूर चौराहा, मालवा मील, पाटनीपुरा, सयाजी होटल, बापट चौराहा, ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर, निरंजनपुर से देवास नाका होते हुए दुग्ध संघ परिसर में समाप्त हुई। 

तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र शासन द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत 13-15 अगस्त तक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित करना एवं देश प्रेम की भावना जागृत करना है। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी सम्मिलित हुए। तिरंगा यात्रा का शहर में कई स्थानों पर यू.के. मार्केटिंग, भदावर मार्केटिंग, श्री ट्रेडर्स, डी.एस.इन्टरप्राइजेस एवं अन्य द्वारा हार फूल से स्वागत कर स्वल्पाहार वितरित किया गया।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व आर.पी.एस. भाटिया सहा.महाप्रबंधक (क्षे.सं.). श्रीमती दिव्यासिंह परिहार महाप्रबंधक (विपणन), विरेन्द्र परिहार सहा.महाप्रबंधक (एमआयएस) एवं योगेश दुबे अध्यक्ष, कर्मचारी साख संस्था द्वारा किया गया।  तिरंगा यात्रा का शहर में कई स्थानों पर यू.के. मार्केटिंग, भदावर मार्केटिंग, श्री ट्रेडर्स, डी.एस.इन्टरप्राइजेस एवं अन्य द्वारा हार फूल से स्वागत कर स्वल्पाहार वितरित किया गया।

कारम डैम के संबंध में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं मुख्यमंत्री शिवराज

जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ? ASI ने की 'रत्न भंडार' खोलने की अपील

'नितीश बनें PM कैंडिडेट, देशभर में होगा परिवर्तन..', सपा को छोड़ JDU की तरफ चले राजभर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -