बहला-फुसलाकर इस्लाम कबूल करवाने की साजिश का हुआ पर्दाफाश, महिला को रोज देता था बेटी को मारने की धमकी
बहला-फुसलाकर इस्लाम कबूल करवाने की साजिश का हुआ पर्दाफाश, महिला को रोज देता था बेटी को मारने की धमकी
Share:

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहाँ जनजातीय समुदाय की एक महिला को बहला-फुसलाकर इस्लाम कबूल करवाने के षड्यंत्र का भंडाफोड़ हुआ है। आरोप है कि दबाव बना कर महिला का मुस्लिम शख्स से निकाह भी करवा दिया गया था। पीड़िता का नाम मैरी मरांडी है। मैरी टीचर हैं जो पहले पंचायत की मुखिया भी रह चुकी हैं। मैरी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर के उनके पति नोईद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है। नोईद पर 2 भाइयों समेत अपनी पत्नी को छोटी जाति का उलाहना देने तथा जातिसूचक शब्दों से गालियाँ दे कर मारपीट का भी आरोप है।

प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, मामला शरीफ नगर पंचायत के गाँव लछौर का है। पुलिस में शिकायत देते हुए पीड़िता ने बताया कि नोईद अख्तर से उनकी शादी दिसंबर 2009 में हुई थी। आरोप है कि नोईद ने इस शादी के लिए भी पीड़िता को बहला-फुसला कर झाँसे में लिया था। कुछ ही दिनों पश्चात् नोईद अपने असल रूप में आ गया। वह पीड़िता पर इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बनाने लगा। इस बात से मना करने पर मैरी मरांडी की पिटाई होती थी। मैरी का यह भी कहना है कि उन्हें प्रताड़ित करने वालों में नोईद के भाई मुनीर आलम और नौसर आलम सम्मिलित हैं। शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि अपराधियों द्वारा उन्हें छोटी जाति का बताया जाता था। मारपीट के साथ मैरी को जातिसूचक गालियाँ भी दी जाती थीं। इसी के साथ धर्म न बदलने पर उन्हें जान से मार डालने की धमकी भी दी जाती थी। इस बीच मैरी मरांडी एक बेटी की माँ बनी। किन्तु अत्याचार कम नहीं हुए। उन्हें धमकी प्राप्त होने लगी कि यदि वह अपना धर्म नहीं बदलती तो उनकी बेटी को मार दिया जाएगा।

पीड़िता के अनुसार, वह पहले टीचर भी थी। लेकिन नोईद आलम ने दबाव दे कर अपनी पत्नी की नौकरी छुड़वा दी। बाद में अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीट पर मैरी मरांडी पंचायत की मुखिया बनीं थीं। हालाँकि इन सभी के बाद भी नोईद ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना जारी रखा। मैरी मरांडी की शिकायत में बताया गया है कि अपराधियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने के साथ पैसे भी माँगे जाते थे। कुछ दिनों पश्चात् नोईद ने पैसे की यही माँग मैरी के माँ-बाप से भी आरम्भ कर दी। पैसे पाने के पश्चात् कुछ दिनों तक चुप रहते हुए नोईद नए-नए बहाने से फिर लड़ाई-झगड़ा आरम्भ कर दिया करता था। इस मारपीट में उसके भाई नौसर आलम एवं मुनीर आलम भी उसका साथ देते थे। तीनों अपराधी भाइयों द्वारा की गई मारपीट की एक घटना का जिक्र भी पीड़िता ने शिकायत में किया है। मैरी मरांडी का दावा है कि उन्होंने पारिवारिक तौर पर झगड़े को सुलझाने का बहुत प्रयास किया। इसी बात को लेकर गाँव में 2 बार पंचायत भी हुई मगर उसका कोई हल नहीं निकला तथा नोईद व उसके भाई अपनी हरकतों पर कायम रहे। आखिरकार महिला ने थाना बलरामपुर में अपने साथ हुई प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी बलरामपुर प्रह्लाद यादव ने कहा कि महिला की शिकायत पर नोईद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। 

'मेरी पत्नी को उठा ले गए, 12 लोगों ने रेप कर बना दिया फातिमा..', पाकिस्तानी हिन्दुओं की दास्ताँ सुन कलेजा कांप जाएगा !

प्रयागराज में बीए की छात्र से रेप, प्रेमी और मामा के लड़कों पर आरोप, गिरफ़्तारी में जुटी पुलिस

महिला का क़त्ल कर नोच-नोचकर खा गया चेहरे का मांस, मामला जानकर काँप उठेगी रूह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -