एनसीपी की रैली में हंगामा, 4 लोग गिरफ्तार
एनसीपी की रैली में हंगामा, 4 लोग गिरफ्तार
Share:

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की रैली में हंगामा खड़ा होने का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। मामले में पुलिस ने कम से कम 4 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने बताया कि पार्टी ने मंगलवार की रात रैली उस वक्त निकाली थी जब बैंगनवाड़ी स्थित एक वार्ड में अध्यक्ष का चुनाव हो रहा था।

पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक का आरोप है कि पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल रैली में जबरन घुसे थे और उन्होंने फायरिंग की थी, इसके बाद ही रैली में रेलम पेल मच गई। मलिक ने पुलिस को बताया है कि संजय ने उन पर हमला करने की नियत से फायरिंग की थी वहीं उनके समर्थकों ने भी तलवारें लहराई लेकिन उन्हें उनके कार्यकर्ताओं ने बचा लिया।

हालांकि इस दौरान उनके सात-आठ कार्यकर्ता भी घायल हो गये है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है। इधर पाटिल ने भी अपने पर हमला होने की बात पुलिस को बताई है तथा कहा है कि उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिये ही फायरिंग की थी।

मध्यप्रदेश: राजभवन के सामने एनसीपी नेता ने खुद को किया आग के हवाले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -