कांग्रेस ने किया एआईपीसीसी का गठन
कांग्रेस ने किया एआईपीसीसी का गठन
Share:

गुवाहाटी : 2019 के लोक सभा चुनाव बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने देश के प्रोफेशनल्स को अपनी ओर खींचने के लिए शनिवार को यहां ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमेटी (एआईपीसीसी) का गठन किया. सांसद गौरव गोगोई की अध्यक्षता में इसकी पूर्व जोन इकाई की विधिवत घोषणा की गई. बोलीन बरदलै को प्रदेश कांग्रेस की ओर से इसका असम इकाई अध्यक्ष नामित किया.

उल्लेखनीय है कि इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज के दिन को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए आज की जरूरतों के हिसाब से कदम मिलाते हुए काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उनका जोर हमेशा कौशल विकास पर केंद्रित रहता था.

बता दें कि कौशल विकास का श्रेय राजीव गाँधी को देते हुए गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तो अभी आए हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल की उपेक्षा की है.अर्थव्यवस्था पंगु हुई है और भूख का दायरा बढ़ा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने भी अपने विचारों में गोगोई का समर्थन कर हर क्षेत्र में प्रोफेशनल होने की जरूरत पर जोर दिया.

यह भी देखें

जब शिक्षक बने शिक्षा मंत्री

मुस्लिम महिलाओ के जिम जाने पर मुफ़्ती ने रखी शर्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -