लॉकडाउन: आधी रात को केरल-कर्नाटक बॉर्डर पर फंस गई युवती, सीएम विजयन ने ऐसे की मदद
लॉकडाउन: आधी रात को केरल-कर्नाटक बॉर्डर पर फंस गई युवती, सीएम विजयन ने ऐसे की मदद
Share:

कोच्चि: लॉकडाउन के कारण कई लोग अभी भी देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं। लॉकडाउन की वजह से केरल-कर्नाटक सीमा पर फंसी अतिरा शजी ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने केरल के सीएम पिनराई विजयन के बारे में जिक्र करते हुए लिखा है कि कैसे सीएम ने केरल के नागरिकों को लाने के लिए फ़ौरन कदम उठाया।

अतिरा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है उस दिन केरल के 14 लोग कर्नाटक-केरल सीएम पर फंसे हुए थे, जिसमें 13 महिलाएं थीं और उनमें एक मैं भी थी। अतिरा ने पोस्ट में ये भी उल्लेख किया है कि वो केरल के कालीकट जिले की रहने वाली हैं। अतिरा ने लिखा, सीमा पर फंसे होने की जानकारी मिलते ही सीएम पिनराई विजयन ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए हमें वापस बुला लिया।

आतिरा ने लिखा कि उसने अपने साथियों के साथ टीसीएस में काम करने बाद 24 मार्च की सुबह केरल लौटने का निर्णय लिया था। उन्होंने हैदराबाद से एक ट्रैवलर बुक किया। 24 मार्च की रात जब वो कर्नाटक-केरल के सीमा तक पहुंची थी, लेकिन तभी देशव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया। उस समय वाहन चालक ने कहा कि वो केरल में प्रवेश नहीं ले सकते हैं, इसलिए उन्हें कर्नाटक सीमा उतार देंगे। अतिरा जब सीमा पर पहुंची तो सुबह का 1 बज रहा था। अतिरा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा तब वो बेहद चिंतित थीं और जैसे भी हो घर पहुंचना चाहती थीं। अतिरा ने लिखा कि इसपर जब मैंने मदद के लिए सीएम को फ़ोन किया, तो उन्होंने मुझे वायनाड के कलेक्टर और एसपी का नंबर दिया और कॉल करने को कहा, इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने आकर हमें सुरक्षित घर तक पहुँचाया,।

तीन महीने में विदेश से भारत आए इतने लोग

131 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ़्टी में मामूली बढ़त

आखिर क्यों फसल पकने में हो रही देरी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -