महिला आरक्षकों के साथ खुलेआम मारपीट, पुलिस अधिकारियो के दवाब में समझौता
महिला आरक्षकों के साथ खुलेआम मारपीट, पुलिस अधिकारियो के दवाब में समझौता
Share:

भोपाल: जहां हम आज महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे है, वही हमारे देश की महिलाएं आये दिन हादसों का शिकार हो रही है, महिला सुरक्षा पिछले कुछ सालो से देश में अहम मुद्दा बन के उभरा है, देश के किसी भी क्षेत्र में महिला खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है, ऐसे में पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बनती है की महिला सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार बने और अपराधियों को कड़ी सजा दे, लेकिन इसके बिलकुल उलट पुलिस विभाग अपनी ही महिला आरक्षकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से पीछे हट रहा है|

मामला भोपाल का है जहां दो महिला आरक्षक के साथ भाजपा समर्थक और उसके साथियो द्वारा खुलेआम मारपीट की गयी, जिसके बाद शहर के दो प्रभावी मंत्रियो के आदेश पर पुलिस अधिकारियो द्वारा दोनों पीड़िता पर दवाब बना कर उनसे समझौता के लिए मजबूर किया गया, दरअसल भाजपा समर्थक संजय उर्फ बाबू जहांगीराबाद बाजार इलाके में महाकाल होटल संचालित करता है|

अल्पना टॉकीज थाने में पदस्त महिला आरक्षक अपनी साथी के साथ जहांगीराबाद बाजार में गश्त लगा रही थी, तब ही उन पर किसी के द्वारा गन्दा पानी फेंका गया, इस बात पर महिला आरक्षकों और होटल संचालकों के बीच विवाद हो गया, इसी दौरान होटल संचालक और उसके साथियो ने महिला आरक्षकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, घटना के बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया, लेकिन यहाँ पुलिस विभाग द्वारा अपने सहकर्मियों की मदद करने के उलट उन्हें समझाहिश देकर समझौते के लिए दवाब बनाया गया|

जिसके बाद पीड़ितों द्वारा समझौता कर कोई मामला दर्ज़ नहीं करवाया गया, देर शाम भोपाल डीआईजी डॉ. रमन सिंह सिकरवार को मामले की जानकरी मिलते ही उनके आदेशों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है, डीआईजी के अनुसार उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं थी, उन्हें गुमराह कर केवल मामूली विवाद होने की बात कही गयी थी, महिला आरक्षकों से मारपीट की जानकारी मिलते ही उन्होंने होटल संचालक संजय उर्फ बाबू चौरसिया उसके बेटे और पड़ोसी राजेश लखेरा के विरुद्ध मामला दर्ज़ किया गया है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -