आदित्यनाथ योगी पर भड़के सपा नेता, कहा- 'UP में कानून व्‍यवस्‍था पर ध्‍यान दें'
आदित्यनाथ योगी पर भड़के सपा नेता, कहा- 'UP में कानून व्‍यवस्‍था पर ध्‍यान दें'
Share:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए कहा है। हाल ही में उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी की है और उसमे कहा है कि, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह है कि वह कुछ दिनों के लिए नफरत की अंताक्षरी छोड़कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें।'

इसी के साथ रामगोविंद चौधरी ने यह आरोप भी लगाया है कि, 'राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की चिंता छोड़कर सियासत करने में मशगूल हैं।' आप सभी जानते ही होंगे कि, हैदराबाद नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। बीते दिनों ही यहाँ प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किए जाने की बात कही थी।

उसी के बाद से उन पर कई प्रकार के निशाने साधे जा रहे हैं। यह चुनाव एक दिसंबर को होने वाला है और इसके लिए काउंटिंग 4 दिसंबर को होगी। वैसे बीते दिनों ही योगी ने यह आरोप लगाया था कि, 'यदि 'टीआरएस और एआईएमआईएम' का गठबंधन निकाय चुनाव में जीत हासिल करता है तो जनता को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाएंगी।'

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में अधिकारीयों को दिए यह निर्देश

भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है: अखिलेश यादव

PM मोदी के पुणे जाने पर NCP नेता सुप्रीय सुले ने उठाए सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -