जल्द ही मंदसौर आएंगे मुख्यमंत्री, व्यवस्थाओं के लिए हुई बैठक
जल्द ही मंदसौर आएंगे मुख्यमंत्री, व्यवस्थाओं के लिए हुई बैठक
Share:

मंदसौर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

मंदसौर/ब्यूरो: कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम में आगामी त्योहारों रक्षाबंधन, नाग पंचमी, श्रावण सोमवार, शाही सवारी चल समारोह, मोहर्रम (मोहर्रम से पूर्व चौकी धुलाई के चल - समारोह, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गोगानवमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान आगामी त्योहारों के दौरान रखी जाने वाली कानून व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि आगामी 8 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान उस दिन भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी में शामिल होंगे। इसलिए सभी विभाग अपनी अपनी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करें। आगामी त्यौहार के दौरान इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि कोई भी रूट न बदले। 

सभी अधिकारी रूट का अनिवार्य रूप से भ्रमण करें। कहीं पर भी एक जगह ज्यादा भीड़ एकत्रित ना होने दें। नगर पालिका साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें। साथ ही एमपीईबी विद्युत व्यवस्था के लिए पोल एवं तारों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की कोई भी दुर्घटना ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, मंदसौर एसडीएम श्री बिहार सिंह, सभी जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा का कार्यक्रम हुआ

कई विद्यार्थियों की सेमेस्टर की परीक्षा हुई रद्द,नकल के बने अनेकों प्रकरण

चायवाले ने बीच सड़क पर कर दी डिप्टी कलेक्टर की पिटाई, मचा बवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -